Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार (6 अप्रैल) को राजस्थान के जयपुर में सभा को संबोधित किया. इस दौरान 370 का जिक्र किया और कहा कि इससे यहां के लोगों को क्या वास्ता है. इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने गलती से अनुच्छेद 370 की जगह मोदी सरकार के अनुच्छेद 371 को खत्म करने की बात कह दी. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उनकी आलोचना की और कहा कि कांग्रेस ने राजनीतिक पार्टी बने रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है.
मल्लिकार्जुन खरगे के बयान को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को याद दिलाया कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इस पर हर राज्य और नागरिक का अधिकार है, जैसे जम्मू-कश्मीर के लोगों का देश के बाकी हिस्सों पर अधिकार है.
'कांग्रेस ने राष्ट्रीय दल होने का दर्जा खोया'वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अगर कोई पार्टी कहती है कि कश्मीर के एकीकरण से अन्य राज्यों में उसे क्या फर्क पड़ता है तो यह स्पष्ट है कि देश की एकता और अखंडता के लिए हर किसी की ली गई शपथ का आपको (कांग्रेस को) कोई सम्मान नहीं है. बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि अनुच्छेद 370 पर खरगे की टिप्पणी के बाद कांग्रेस ने राष्ट्रीय दल होने का दर्जा लगभग खो दिया है.
बीजेपी ने शेयर की खरगे की क्लिपपीएम मोदी ने भी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कश्मीर को लेकर दिए बयान का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जम्मू-कश्मीर से 370 हटने का दर्द है. कश्मीर की चर्चा उसे पसंद नहीं है. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बीजेपी के अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खरगे के भाषण की यह क्लिप भी शेयर की है.
क्लिप में खरगे कह रहे हैं कि राजस्थान के लोगों से (इसका) क्या वास्ता है? कांग्रेस अध्यक्ष ने अनुच्छेद 370 की जगह अनुच्छेद 371 का गलत उल्लेख भी किया. जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार देने वाले अनुच्छेद 370 को अगस्त 2019 में बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने निरस्त कर दिया था.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: 'भ्रष्टाचारियों को बचाने में जुटा I.N.D.I.A. गठबंधन', जेपी नड्डा ने साधा निशाना