Lok Sabha Elections 2024: बिहार की राजनीति में एक और बाहुबली की एंट्री हो सकती है. अशोक महतो अब राजनीति में मैदान तलाश रहा है और शादी करके अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने का प्लान बना रहा है. खाकी द बिहार चैप्टर नाम की वेब सीरीज अशोक महतो पर ही बनी थी. बाहुबली का टैग अशोक के चुनाव लड़ने की राह में बाधा बन रहा है. ऐसे में उसका प्लान 52 साल की उम्र में शादी करके अपनी पत्नी को टिकट दिलाने का है. खबर है कि बाहुबली अशोक जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह को चुनौती देना चाहता है.


साल 2000 में अशोक महतो का नाम खूब चर्चा में रहा था. नब्बे के दशक में मध्य बिहार में दो कुख्यात अपराधियों का गैंग हुआ करता था. एक का नेतृत्व अखिलेश सिंह के हाथ में था, जबकि दूसरे का नेतृत्व अशोक महतो के हाथ में था. अशोक महतो और अखिलेश सिंह के बीच वर्चस्व की जंग छिड़ी हुई थी. अशोक महतो को पिछड़ी जाति का समर्थन हासिल था, जबकि सवर्ण अखिलेश सिंह के साथ थे. साल 2000 में अशोक महतो गैंग ने अखिलेश सिंह के घर पर हमला कर दर्जन भर लोगों की जान ले ली थी.


जेल से छूटने के बाद राजनीति में एंट्री की तैयारी

साल 2002 में अशोक महतो नवादा की जेल से पुलिस की आंख में धूल झोककर फरार हो गया था. बाद में कई पुलिस वालों की हत्या भी की गई. अशोक महतो और अखिलेश सिंह के बीच वर्चस्व की लड़ाई में नवादा, नालंदा और शेखपुरा जिलों के 100 से अधिक गांव प्रभावित हुए थे. 1998 से 2006 के बीच सिर्फ नवादा जिले में 200 लोगों की जान गई थी. पूर्व सांसद राजो सिंह की हत्या का आरोप भी महतो गैंग पर ही लगा था. साल 2006 में अशोक महतो को शेखपुरा के तत्कालीन एसपी अमित लोढ़ा ने देवघर से गिरफ्तार किया था. तब से लेकर साल 2023 के नवंबर महीने तक अशोक महतो भागलपुर की जेल में रहा और जेल से निकलने के बाद सियासत के अखाड़े में दांव आजमाने की तैयारी कर रहा है. पिछले साल दिसंबर महीने में जब अशोक महतो जेल से रिहा हुआ तो सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ भागलपुर से नवादा के अपने गांव पहुंचा था.


मुंगेर से टिकट चाहता है अशोक

बिहार के पॉलिटिकल कॉरिडोर में चर्चा है कि अशोक महतो मुंगेर लोकसभा सीट से जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह के खिलाफ ताल ठोकने की तैयारी में है. बाकायदा रोज इलाके में इस तरह से अशोक महतो के दौरे का शेड्यूल जारी हो रहा है. चर्चा है कि अशोक महतो लालू यादव की पार्टी आरजेडी के संपर्क में है. वैसे पार्टी की तरफ से इस खबर का खंडन किया जा रहा है. असल में अशोक महतो के नाम पर विवाद हो सकता है लिहाजा तैयारी प्लान बी की हो रही है. 


क्या है प्लान बी

अखिलेश सिंह की पत्नी अरुणा देवी भूमिहार जाति से आती हैं और अभी बीजेपी की विधायक हैं. वह 4 बार नवादा के वारसलीगंज से चुनाव जीत चुकी हैं. ऐसे में अशोक महतो ने कहा है कि वह मुंगेर लोकसभा में अपनी पत्नी को चुनाव में उतारने की कोशिश करेंगे. अशोक महतो की अब तक शादी हुई नहीं है, लेकिन टिकट मिलने का भरोसा मिलता है तो अशोक महतो शादी करके पत्नी को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में है. पत्नी और शादी पर मामला फंसा तो भतीजे प्रदीप महतो को चुनाव लड़ाने की भी तैयारी है. अशोक महतो शादी करके चुनावी अखाड़े में पत्नी को उतारता है तो फिर न सिर्फ मुंगेर, बल्कि नवादा और बेगूसराय का भी सियासी समीकरण प्रभावित होगा. पिछले साल जब बाहुबली आनंद मोहन की जेल से रिहाई हुई थी तब पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी जाति के गैंगस्टर अशोक महतो की रिहाई की मांग उठाई थी. 

यह भी पढ़ेंः Ali Ashraf Fatmi Resigns: नीतीश कुमार को बड़ा झटका, अली अशरफ फातमी ने पार्टी से दिया इस्तीफा