Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल  21 मई को चुनाव प्रचार करने के लिए जमशेदपुर जाएंगे. इस दौरान वो इंडिया अलायंस के उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. जमशेदपुर ही वो जगह है जहां वो टाटा स्टील में बतौर इंजीनियर काम करते थे. अपने दौरे के दौरान केजरीवाल अपने पुराने सहकर्मियों से इंडिया अलायंस के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे.


जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में टाटा स्टील और टाटा ग्रुप की अन्य कंपनियों में हजारों की संख्या में कर्मचारी काम करते हैं. इन कर्मचारियों के साथ लाखों की संख्या में मतदाता किसी ने किसी रूप से टाटा समूह से जुड़े है. ऐसे में जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र में टाटा समूह में काम करने वाले कर्मचारियों का समर्थन या विरोध किसी भी प्रत्याशी के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव में अपनी पुरानी कंपनी के कर्मचारियों की भूमिका को अच्छी तरह से समझते हैं, यही कारण है कि जब अरविंद केजरीवाल के 21 मई को झारखंड दौरे का प्लान बना, तो गांडेय के साथ ही जमशेदपुर में भी जनसभा का कार्यक्रम तय हुआ. 


आईआईटी पास होने के बाद टाटा स्टील में काम करते थे केजरीवाल


आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आईआईटी खड़गपुर से पास होने के बाद अपने करियर की शुरुआत जमशेदपुर से ही की थी. केजरीवाल ने करीब तीन वर्षों तक जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील में काम किया. लोकसभा क्षेत्र में टाटा स्टील और टाटा ग्रुप की अन्य कंपनियों में हजारों की संख्या में कर्मचारी काम करते हैं. इन कर्मचारियों के साथ लाखों की संख्या में मतदाता किसी ने किसी रूप से टाटा समूह से जुड़े हैं. ऐसे में जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र में टाटा समूह में काम करने वाले कर्मचारियों का समर्थन या विरोध किसी भी प्रत्याशी के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. जेएमएम ने इस सीट से समीर मोहन्ती को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीजेपी के विद्युत बरन महतो चुनाव मैदान में हैं.


टाटानगर के नाम से भी जाना जाता है जमशेदपुर


जमशेदपुर लोकसभा सीट झारखंड की 14 अहम सीटों में से एक है. पूर्वी सिंहभूम जिले का यह हिस्सा टाटानगर के नाम से भी जाना जाता है. जमशेदपुर औद्योगिक नगर की स्थापना को पारसी व्यवसायी जमशेदजी नशरवान जी टाटा के नाम से जाना जाता है. साल 1907 में टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी की स्थापना से इस शहर की नींव पड़ी थी. यहां पर टाटा घराने की कई कंपनियों की उत्पादन इकाई जैसे टिस्को, टाटा मोटर्स, टिस्कॉन, टिन्पलेट, टिमकन, ट्यूब डिवीजन हैं.