कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राज्य में लोकसभा की सभी 42 सीटों के लिए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए 10 मौजूदा सांसदों का नाम काट दिया. इस लिस्ट में 41 फीसदी उम्मीदवार महिलाएं हैं. उन्होंने बीजेपी और मोदी सरकार पर हमला करते हुए दावा किया कि उनके पास ऐसी सूचनाएं हैं कि वीवीआईपी मतदाताओं को घूस देने के लिए हेलिकॉप्टरों और चार्टर्ड विमानों के जरिए धन पहुंचा रहे हैं.

सूची जारी करते हुए बनर्जी ने राफेल सौदे, कृषि संकट और रोजगार के घटते अवसरों सहित विभिन्न मुद्दों पर केंद्र पर हमला किया. तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो बनर्जी ने कहा कि सूची में पार्टी के जिन सांसदों के नाम नहीं हैं, उन्हें पार्टी के काम में लगाया जाएगा. ममता बनर्जी ने कहा कि सूची में 41 फीसदी उम्मीदवार महिलाएं हैं. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ओडिशा, असम, झारखंड, बिहार और अंडमान में कुछ सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

इससे पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बड़ा एलान करते हुए अपनी पार्टी बीजेडी में आगामी लोकसभा चुनाव में महिलाओं के लिए 33 फीसदी कोटे की घोषणा की थी. नवीन पटनायक ने केंद्रपाड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए एलान किया था कि बीजेडी पार्टी के लिए लोकसभा सीटों के आवंटन में महिलाओं को 33 फीसदी कोटा दिया जाएगा.

आम चुनाव के लिहाज से 42 लोकसभा सीटों वाला पश्चिम बंगाल राजनीतिक दलों के लिए बेहद अहम है. 2014 के आम चुनाव में टीएमसी 34 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी. वहीं कांग्रेस ने चार तो बीजेपी ने दो और सीपीएम ने भी दो सीटों सीटों पर जीत दर्ज की थी.

कांग्रेस में शामिल हुए हार्दिक पटेल, कहा- राहुल गांधी ईमानदार हैं

यह भी देखें