अहमदाबाद: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज गुजरात के गांधीनगर सीट से नामांकन दाखिल किया. इस सीट पर 1989 से बीजेपी का कब्जा रहा है. नामांकन दाखिल करने से ठीक पहले अमित शाह ने अहमदाबाद में रोड शो किया और उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया.

उन्होंने जनसभा में कहा, ''आज गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी के रूप में नांमाकन करने जा रहा हूं. मुझे आज 1982 के दिन याद आ रहे हैं. जब मैं यहां के एक छोटे से बूथ का बूथ अध्यक्ष था.''

अमित शाह ने कहा, ''गांधीनगर से लालकृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी वाजपेयी सांसद रहे. मेरा सौभाग्य है कि बीजेपी मुझे यहीं से सांसद बनाने जा रही है.'' उन्होंने कहा कि बीजेपी एक विचारधारा की पार्टी है. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत पर आगे बढ़ने वाली पार्टी है.

उन्होंने कहा, ''आज देश के सामने सवाल है कि देश को सुरक्षा कौन दे सकता है. देश को सुरक्षा सिर्फ नरेन्द्र मोदी और एनडीए की सरकार दे सकती.''

अमित शाह से पहले केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अकाली दल प्रमुख प्रकाश सिंह बादल, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने जनसभा को संबोधित किया. प्रकाश सिंह बादल ने मंच से कहा कि अमित शाह मोदी सरकार में मंत्री बनेंगे.

Lok Sabha Election 2019: गोरखपुर सीट पर होगी कांटे की टक्‍कर, पूर्व राज्‍यमंत्री रामभुआल निषाद को सपा ने बनाया 

अमित शाह बीजेपी के बुजुर्ग नेता एलके आडवाणी के स्थान पर गांधीनगर सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं. आडवाणी इस प्रतिष्ठित लोकसभा क्षेत्र से साल 1998 से ही जीतते रहे हैं. शाह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

गांधीनगर सीट से शाह का नामांकन पत्र दाखिल करना बीजेपी में नयी पीढ़ी के आगे आने का संकेत है. इस सीट पर आडवाणी ने छह बार जीत दर्ज की थी. प्रदेश बीजेपी का मानना है कि शाह के नामांकन से गुजरात में पार्टी में उत्साह बढ़ेगा और उसे राज्य में सभी 26 लोकसभा सीटों पर जीतने में मदद मिलेगी.

विधायक के तौर पर शाह पहले सरखेज क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसके बाद वह नारनपुरा क्षेत्र से विधायक रहे. दोनों ही सीटें गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं. गुजरात में सभी 26 सीटों के लिए 23 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख चार अप्रैल है.