Lok Sabha Election 2019: देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोर-शोर से जारी है. बीजेपी, कांग्रेस के अलावा अन्य क्षेत्रीय पार्टियों के दिग्गज लगातार रैलियां और छोटी-छोटी सभाएं कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. वह आज ओडिशा के कोरापुट, तेलंगाना के महबूबनगर और आंध्रप्रदेश के कुर्नूल में लोगों को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी का कार्यक्रम ·सुबह 10.30 बजे ओडिशा के कोरापुट. ·दोपहर 2.30 बजे तेलंगाना के महबूबनगर भूतपुर गांव में आईटीआई ग्राउंड. ·शाम 4.20 बजे आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में एसटीबीसी कॉलेज ग्राउंड.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज हरियाणा में होंगे. वह यहां हरियाणा कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही परिवर्तन रथ यात्रा में शामिल होंगे. वह यमुनानगर के जगाधरी से यात्रा में शामिल होंगे. यात्रा में वह कुरक्षेत्र और करनाल जिले भी पहुंचेंगे.

राहुल का आज का कार्यक्रम-

·दोपहर 12.30 बजे जगाधरी पहुंचेंगे. ·दोपहर 1.20 से 1.30 बजे तक जगाधरी/यमुनानगर में जनसभा करेंगे. ·दोपहर 2.15 बजे यमुनानगर के रादौर पहुंचेंगे (छोटा रोड शो). ·दोपहर 2.45 बजे कुरुक्षेत्र के लाडवा में जनसभा करेंगे. ·दोपहर 3.30 बजे करनाल जिले के इंद्री पहुंचेंगे (छोटा रोड शो). ·शाम 4.05 बजे करनाल के आईटीआई चौक पहुंचेंगे जहां रोड शो और जनसभा करेंगे.

वहीं उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का जनाधार बढ़ाने में जुटीं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी आज अयोध्या जाएंगी. पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी के यूपी दौरे का आज आखिरी दिन है. प्रियंका दो दिनों से अमेठी और रायबरेली में थीं. वह आज फैजाबाद संसदीय क्षेत्र में रोड शो व नुक्कड़ सभाएं करेंगी. वह साढ़े पांच घंटे जिले में रहेंगी और कुमारगंज से रोड शो शुरू करके अयोध्या के हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के बाद समापन करेंगी.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज बिहार में होंगे. शाह आज औरंगाबाद में एक जनसभा करेंगे. इस सभा में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय उनके साथ रहेंगे. दोपहर 3 बजे गांधी मैदान में उनका कार्यक्रम है.

RSS अगर हिन्दुओं का संगठन है तो मुझसे बैर क्यों, मैं भी हिन्दू हूं- दिग्विजय सिंह

वहीं महागठबंधन भी आज लोकसभा चुनाव के लिए कुछ उम्मीदवारों के नामों का एलान करेगा. दरभंगा, मधुबनी जैसी सीटों को लेकर महागठबंधन में काफी विवाद चल रहा है. हालांकि सूत्रों ने दावा किया है कि विवादों को सुलझा लिया गया है. सीटों के एलान के लिए आज सुबह 10 बजे प्रेस कांफ्रेन्स आयोजित की गई है. ये प्रेस कांफ्रेन्स पहले गुरुवार को शाम 6 बजे होनी थी जिसे आज के लिए टाल दिया गया था.

बिहार में महागठबंधन में शामिल आरजेडी 20, रालोसपा 05, कांग्रेस 09 और जीतन राम मांझी की पार्टी हम और सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी की वीआईपी (VIP) तीन-तीन सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. इसके अलावा सीपीआई माले को आरजेडी के कोटे से एक सीट दी गई है.