पणजी: गोवा में कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि राज्य में मंगलवार को संपन्न हुए लोकसभा चुनाव एवं तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के बाद जिस लापरवाह ढंग से चुनाव आयोग ईवीएम को स्ट्रांग ले जा रहा है, उसे देखकर वह 'हैरान' है.


पार्टी ने कहा कि चुनाव आयोग को ईवीएम की सुरक्षा और इसकी पूरी सुरक्षा प्रोटोकॉल के लिए हर जरूरी कदम उठाने चाहिए.


वहीं, इसके जवाब में चुनाव आयोग ने कहा है कि यह ईवीएम और अन्य चुनावी सामग्री को लाने-ले जाने में सभी जरूरी एहतियात बरतता है.


पूरी जानकारी: नामांकन से पहले आज वाराणसी में पीएम मोदी का रोड शो, शाम में करेंगे गंगा आरती


कांग्रेस नेता आनंद शर्मा की पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी, किम जोंग से की तुलना