नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के वायनाड सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा के एक दिन बाद एनडीए ने भी उनके खिलाफ उम्मीदवार की घोषणा की. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि एनडीए की तरफ से भारत धर्म जन सेना (BDJS) के अध्यक्ष तुषार वेल्लापल्ली उम्मीदवार होंगे.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''वायनाड सीट से भारत धर्म जन सेना के अध्यक्ष तुषार वेल्लापल्ली एनडीए के उम्मीदवार होंगे. तुषार वेल्लापल्ली बेहद डायनामिक युवा नेता हैं. वे विकास और सामाजिक न्याय की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनकी मदद से एनडीए केरल में एक राजनीतिक विकल्प के रूप में उभरेगी.''
कांग्रेस ने कल कहा था कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के अमेठी के साथ-साथ वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगे. आज केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने कहा कि राहुल गांधी 4 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. उन्होंने कहा, "राहुल गुरुवार सुबह पहुंचेंगे और वायनाड के लिए रवाना होंगे. लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले वह एक रोड शो करेंगे."
FULL DETAILS: राहुल गांधी ने चुनाव लड़ने के लिए केरल के वायनाड सीट को ही क्यों चुना?
चांडी ने कहा कि राहुल की उम्मीदवारी के कारण दक्षिण भारत में पूरा चुनावी परिदृश्य काफी बदल गया है. उन्होंने कहा, "राहुल के वायनाड आने से एक जोरदार व स्पष्ट संदेश जाता है कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो पूरे देश को एक रूप में देखती है. उनकी उम्मीदवारी केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में कांग्रेस की सफलता को बढ़ाएगी." वायनाड जिला कर्नाटक और तमिलनाडु दोनों के साथ सीमा साझा करता है.