Lok Sabha Election 2024: इलेक्शन कमीशन जल्द ही लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. ऐसे में सियासी सरगर्मियां तेज है. खास कर उत्तर प्रदेश में जहां बीजेपी के विजयरथ को रोकने के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने गठबंधन किया है. इसके अलावा चुनाव में मायावती भी अपना दमखम दिखाएंगी. पिछले दो चुनाव में यूपी में शानदार प्रदर्शन करने वाली बीजेपी इस बार भी सूबे में जीत हासिल करती नजर आ रही है. 

India TV-CNX ओपनियन पोल के मुताबिक 80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश में बीजेपी प्रचंड जीत हासिल करेगी. ओपनियन पोल के मुताबिक बीजेपी को निषाद वोटर से लेकर ब्राह्मण वोटर बड़ी तादाद में वोट देते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं इस बार बीजेपी बड़ी तादाद में यादव वोट भी हासिल कर सकती है.

बीजेपी को 23 फीसदी यादव वोटर्स का साथ ओपिनियन पोल के अनुमानों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में यादव वोट 23 फीसदी तक टूटकर बीजेपी में जा सकता है. हालांकि, 69 प्रतिशत  यादव वोटर इंडिया गठबंधन के साथ जा सकते हैं और बीएसपी के साथ 3 प्रतिशत यादव हैं, जबकि अन्य के पक्ष में 5 प्रतिशत वोट हैं.

बीजेपी के साथ ब्राह्मण वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक यूपी के 84 फीसदी ब्राह्मण वोटर बीजेपी के साथ हैं, जबकि 3 फीसदी ब्राह्मण वोटर इंडिया गठबंधन,  2 प्रतिशत बीएसपी के साथ हैं. वहीं, 11 प्रतिशत अन्य के साथ हैं. इसके अलावा बीजेपी को 73 प्रतिशत वैश्य मतदाता वोट कर सकते हैं. 7 फीसदी वैश्य वोटर्स इंडिया अलायंस के साथ है, जबकि 4 प्रतिशत बीएसपी और 12 अन्य के समर्थन में हैं.

बीजेपी के पक्ष में निषाद और राजभर वोटर्स  वहीं, निषाद वोटर्स की बात करें तो यहां 74 फीसदी निषाद वोटर एनडीए के पक्ष में हैं, जबकि 18 फीसदी इंडिया गठबंधन,  3 प्रतिशत बीएसपी और 5 फीसदी अन्य दलों के साथ हैं. इसी तरह 83 प्रतिशत राजभर वोटर एनडीए के 9 फीसदी इंडिया अलायंस, 3 पर्सेंट बीएसपी और 5 फीसदी अन्य के साथ हैं.

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल में अकेले लड़ेगी TMC, CM ममता जारी करेंगी उम्मीदवारों के नाम