Rajnath Singh Election 2024: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार (02 मई) को सारण में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्‍मीदवार राजीव प्रताप रुडी के समर्थन में रैली की. रुडी के नामांकन के बाद राजनाथ सिंह ने राजेंद्र स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया. यहां पर उन्‍होंने कांग्रेस और राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर हमला बोला. साथ ही साथ कांग्रेस के दौर में प्रधानमंत्री रहे जवाहर लाल नेहरु, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और मनमोहन सिंह पर भी निशाना साधा. 


राजनाथ सिंह ने कहा, ' आप लोगों ने बहुत गर्मजोशी के साथ मेरा स्वागत किया है. आप लोग राजीव प्रताप रुडी का समर्थन कीजिए. मैं आपसे यह अपील करने आया हूं. वह संसद में सारण की आवाज बुलंद करते हैं. इस चुनाव में रुडी को आपका आशीर्वाद मिलेगा मैं उम्मीद करता हूं.' राजनाथ ने यहां पर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार वाले नारे को दोहराया. उन्‍होंने कहा, 'देश में माहौल बीजेपी के पक्ष में है. एनडीए 400 पार का लक्ष्य हासिल करेगा.'  


भारत एक ताकतवर देश 
राजनाथ सिंह ने जनसभा में कहा कि अंतरराष्‍ट्रीय मंचों पर जब पीएम मोदी बोलते हैं तो दुनिया कान खोलकर सुनती है. विदेशों में भारत का डंका बज रहा है. अर्थव्यवस्था बेहतर हुई है. 5वें स्थान पर है. साल 2027 का भारत धन दौलत के मामले में टॉप 3 देशों में आ सकता है. भारत में कहीं भी आतंकवाद नहीं. भारत दुनिया में ताकतवर देश बन चुका है. भारत सीमा के उस पार जाकर भी वार करता है.  


कांग्रेस सरकार पर निशाना 
इसके बाद उन्‍होंने कांग्रेस की सरकार में पीएम रहे नेहरु, इंदिरा, राजीव गांधी, मनमोहन सिंह पर हमला बोला. उन्‍होंने कहा, 'नेहरु, इंदिरा, राजीव गांधी, मनमोहन सिंह सब ने कहा कि भ्रष्टाचार, गरीबी खत्म कर देंगे लेकिन उनके शासनकाल में जमकर भ्रष्टाचार हुआ, गरीबी रही. मगर पीएम मोदी के शासनकाल में भ्रष्टाचार नहीं हुआ. गरीबों के लिये कई योजनाएं शुरु की गईं. उनके जीवन में बदलाव आया है.' राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि दिल्ली से 100 पैसा चलता है तो सभी 100 का 100 पैसा आपके जेब में पहुंचता है. 


रूस यूक्रेन युद्ध का जिक्र 
रक्षा मंत्री ने इस दौरान उस घटना का जिक्र भी किया जब रूस-यूक्रेन की जंग के दौरान भारतीय छात्रों को निकाला गया था. उन्‍होंने कहा, 'जब हमारे देश के कई बच्चे यूक्रेन में पढ़ रहे थे और रूस से जंग चल रही थी् पुतिन और यूक्रेन के राष्‍ट्रपति से बात की गई और चार घंटे के लिए जंग को रोका गया. भारतीय बच्चों को सुरक्षित निकाला गया.'  इसके साथ ही राजनाथ ने अपील की कि लालटेन युग नहीं आना चाहिए. साथ ही आरजेडी पर हमला बोला और कहा कि उन लोगों ने बिहार के साथ खिलवाड़ किया है. रैली में आए लोगों को चारा घोटाले की भी याद दिलाई. 


विरासत टैक्स पर हमला 
इसके बाद उन्‍होंने विरासत कर मामले पर सैम पित्रोदा का नाम लिए बिना उनके बयान का जिक्र किया. उन्‍होंने कहा, 'कांग्रेस के एक नेता कहते हैं कि अमेरिका में कोई मर जाता है तो उसकी आधी संपत्ति सरकार ले लेती है. वह कह रहे हैं कि भारत में ऐसा कानून आए. मैं आपसे पूछना चाहता हूं. क्या ऐसे कानून की जरुरत है. कांग्रेस वाले कुछ भी बयान दे रहे हैं.' राजनाथ ने लोगों से कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज हो रहा है. 


Lok Sabha Elections 2024: अमेठी से खरीदा जा रहा राहुल गांधी का पर्चा, जिला महामंत्री कचहरी पहुंचे