Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस सीट से नई दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम मुहिबुल्लाह नदवी को टिकट दिया है. इससे पहले रामपुर ऐसी चर्चाएं थीं कि पार्टी एसटी हसन को रामपुर से उम्मीदवार बना सकते हैं, लेकिन मुहिबुल्लाह के नाम के ऐलान के साथ ही इन अटकलों पर भी विराम लग गया है.

सपा प्रत्याशी मुहिबुल्लाह बुधवार (27 मार्च)  को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करेंगे. नामांकन के लिए वह देर रात दिल्ली से रामपुर पहुंचे. हालांकि मुहिबुल्लाह को मैदान में उतारने से अखिलेश यादव ने आजम खान की उस बाद को नहीं माना है, जिसमें उन्होंने अखिलेश यादव से रामपुर सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहा था.

कौन हैं मौलाना मुहिबुल्लाह?मौलाना मुहिबुल्लाह नदवी नई दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम हैं. वह मूलरूप से रामपुर के ही रहने वाले हैं. मुहिबुल्लाह 15 सालों से नई दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम हैं. पिछले दिनों मुहिबुल्लाह ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. 

2019 में सपा ने जीती थी सीट2019 लोकसभा चुनाव में रामपुर से आजम खां ने जीत हासिल की थी. हालांकि बाद में उन्होंने सीट से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद 2022 में इस सीट पर उपचुनाव हुआ और यह सीट बीजेपी के खाते में चली गई थी. उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने सीट पर कब्जा कर लिया. इस बार भी बीजेपी ने घनश्याम लोधी पर भरोसा जताया है.

कब होगा उत्तर प्रदेश में चुनाव?लोकसभा चुनाव 2024 के लिए यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे. उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर बारी-बारी से सातों चरण में चुनाव होंगे. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल  से होगी. वहीं, सातवें चरण चरण के लिए मतदान एक जून को होगा. चुनाव के परिणाम 4 जून को आएंगे.

यह भी पढ़ें- 'मुझे 50 करोड़ और मंत्री पद का ऑफर मिला', कांग्रेस नेता उमंग सिंघार का दावा, सिंधिया पर भी साधा निशाना