तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक हुमांयू कबीर ने पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) को लोकसभा चुनाव में टिकट दिए जाने पर नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि वह यूसुफ पठान के खिलाफ वोट करेंगे. रविवार (11 मार्च) को तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की, जिसमें यूसुफ पठान का भी नाम है. पार्टी ने उन्हें मुर्शदाबाद के बहरामपुर से उम्मीदवार बनाया है. इसे लेकर हुमांयू कबीर ने नाराजगी जाहिर की है.


हुमांयू कबीर मुर्शिदाबाद के भरतपुर से विधायक हैं. उनका कहना है कि उन्हें यूसुफ पठान को उम्मीदवार बनाए जाने से आपत्ति नहीं है, लेकिन पार्टी नेतृत्व को एक बार इस बारे में चर्चा करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व हमसे कहता कि आपको इसको स्वीकार करना होगा क्योंकि यह पार्टी का फैसला है तो निश्चितरूप से हम सिर झुकाकर इसे स्वीकार कर लेते.


इसके बाद हुमांयू कबीर ने कहा, 'यह मुझे मंजूर नहीं हैं. मैं यूसुफ पठान के खिलाफ वोट करूंगा. पार्टी बदलने की बारी हुमांयू की?' उन्होंने आगे कहा, 'वह कहते हैं कि किसी पार्टी में मत जाना.' उन्होंने कहा, 'मैं खुद पार्टी बनाऊंगा और खुद उस पार्टी के लिए चुनाव लड़ूंगा.'


कांग्रेस के गढ़ में उतरे यूसुफ पठान
टीएमसी के लिस्ट में यूसुफ पठान शायद एकमात्र ऐसे उम्मीदवार हैं, जो राजनीति में नए होने के साथ-साथ बंगाल के बाहर के निवासी भी हैं. गुजरात के बड़ौदा में जन्मे और क्रिकेट के मैदान में आक्रामक ऑलराउंडर माने जाने वाले पठान ने लगभग दो दशकों के करियर के बाद फरवरी 2021 में आधिकारिक तौर पर इस खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया. उन्हें कांग्रेस के गढ़ बहरामपुर से चुनाव मैदान में उतारा गया है.


इस सीट पर  कांग्रस के नेता और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी सांसद हैं. कांग्रेस ने फिलहाल अधीर रंजन चौधरी की उम्मीदवारी का ऐलान नहीं किया है, लेकिन राजनीति के जानकारों का मानना है कि पठान के लिए राह आसान नहीं होगी क्योंकि अधीर रंजन इस क्षेत्र के मूल निवासी भी हैं.


यह भी पढ़ें:-
CAA Rules: लागू होने के अगले दिन ही CAA के खिलाफ SC पहुंचे IUML-DYFI, कहा- यह कानून मुस्लिमों से करता है भेदभाव