ABP cvoter Survey: लोकसभा चुनाव में महज तीन दिन का समय बचा है. देशभर की 102 लोकसभी सीट के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोटिंग होनी है. ऐसे में हर तरफ सरगर्मी बढ़ गई है. सभी दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, इस बीच बिहार में सियासी पारा बढ़ चुका है. 


बिहार में पहले चरण में बिहार की चार सीटों पर वोटिंग होगी, इनमें औरंगाबाद, गया, जमुई और नवादा शामिल है. पहले चरण में इंडिया गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं, एनडीए की ओर से बीजेपी के 2 , हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) और  लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के एक-एक प्रत्याशी मैदान में हैं.


सर्वे में एनडीए को 33 सीट
पहले चरण के मतदान से पहले एबीपी सी वोटर ने एक सर्वे किया है. इस सर्वे में 40 लोकसभा सीट वाले बिहार में एनडीए को 33 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि इंडिया अलायंस के 7 सीट जीतने की उम्मीद है. वहीं, अगर बात करें वोट शेयर की तो बिहार में एनडीए को 52 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. सर्वे के मुताबिक सूबे में इंडिया अलायंक को 40 प्रतिशत और अन्य को 9 फीसदी वोट मिल सकता है.


5 सीटों पर सिर्फ 3 फीसदी से आगे NDA


सर्वे से सामने आया है कि सूबे की 5 सीट पर बीजेपी महज 3 फीसदी वोट से आगे है. इनमें आरा, गया कटिहार, नवादा और सासाराम सीट शामिल है. वहीं, इंडिया अलायंस अररिया सीट पर 3 फीसदी वोट से बढ़त बनाई हुई है. ऐसे में अगर किसी भी गठबंधन का 3 प्रतिशत वोट स्विंग हुआ तो बिहार में चुनावी नतीजे में बड़ा बदलाव हो सकता है.


स्विंग वोट से किसको कितना फायदा?


सर्वे के मुताबिक बिहार की इन 6 सीट पर अगर 3 फीसदी वोट एनडीए से इंडिया अलायंस की तरफ शिफ्ट हुआ तो आरा, गया कटिहार, नवादा और सासाराम सीट इंडिया अलायंस के खाते में आ सकती है. वहीं, अगर इंडिया अलांयस को वोट एनडीए की ओर शिफ्ट हुआ तो अररिया पर भी बीजेपी कब्जा कर सकती है.


वोट स्विंग होने पर किसको कितनी सीट?


अगर इन 6 सीट पर एनडीए का वोट इंडिया अलायंस के खाते में जाता है तो यहां बीजेपी को 5 सीटों का नुकसान हो सकता है, जिससे बीजेपी के खाते में 28 सीट रह जाएंगी. वहीं, इंडिया अलायंस की सीटों की संख्या बढ़कर 12 पहुंच जाएगी. 


अगर NDA में स्विंग हुआ वोट तो क्या होगा?


वहीं, अगर इंडिया अलायंस का वोट एनडीए की ओर शिफ्ट होता है तो एनडीए को 1 सीट का फायदा होगा और उसके खाते में 34 सीटें आ सकती हैं, जबकि इंडिया अलायंस को एक और सीट का नुकसान होगा और वह 6 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी.


यह भी पढ़ें- बीजेपी ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, मोहना से प्रशांत मल्लिक ठोकेंगे ताल