Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से एक्ट्रेस कंगना रनौत को टिकट दिया है. कंगना को टिकट मिलने के बाद कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत सोमवार (25 मार्च) को कंगना पर विवादित पोस्ट टिप्पणी की. इसके चलते वह बीजेपी के निशाने पर आ गईं, हाालंकि बाद में उन्हें अपनी पोस्ट डिलीट करनी पड़ी.


इस मामले में सुप्रिया श्रीनेत ने सफाई देते हुए दावा किया कि उनका मेटा हैंडल हैक हो गया था और तब कुछ देर के लिए उसका एक्सेस किसी और को मिल गया था. इंस्टाग्राम पर सुप्रिया श्रीनेत के हैंडल से कंगना रनौत को लेकर किए पोस्ट में एक्ट्रेस की फोटो के साथ भद्दा कमेंट किया गया था. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.  


'कांग्रेस का महिला विरोधी चेहरा बेनकाब'
इसको लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय सचिव तजिंदर बग्गा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "कांग्रेस का महिला विरोधी चेहरा फिर बेनकाब हुआ. राहुल गांधी की करीबी सुप्रिया श्रीनेत ने कांग्रेस का नेहरूवादी चेहरा दिखाया है."






शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर साधा निशाना
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स पोस्ट में लिखा कि यह तो वाहियात से भी आगे है! कंगना रनौत पर सुप्रिया श्रीनेत के इस तरह के कमेंट्स घिनौने हैं! क्या प्रियंका गांधी इस पर कुछ बोलेंगी...? क्या मल्लिकार्जुन खरगे सुप्रिया श्रीनेत को हटाएंगे? "हाथरस" वाली लॉबी अब कहां? 






कंगना रनौत ने दिया जवाब
सुप्रिया श्रीनेत विवादित पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हमें देश की बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए. हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए और सबसे बढ़कर हमें जीवन या परिस्थितियों को चुनौती देने वाली यौनकर्मियों को किसी प्रकार के दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.


बीजेपी ने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट में 111 लोगों को टिकट दिया था. पार्टी ने बॉलीवुड एक्ट्रेन कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से मैदान में उतारने का फैसला किया है. एक्ट्रेस अक्सर खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रशंसक बताती रही हैं.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: उद्धव की 17 उम्मीदवारों वाली लिस्ट आज, जानें कहां चौंका रही शिवसेना-UBT, वो तीन सीटें जहां फंसा पेंच