Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में अब तक तीन चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं और अब चौथे चरण में 13 मई को 10 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसमें  तेंलगाना (telangana) की 17 सीटों पर भी वोटिंग होगी, लेकिन वोटिंग से ठीक पहले रेवंत रेड्‌डी (revanth ready) सरकार में मंत्री कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी (komatireddy venkat reddy) ने भारत राष्ट्र समिति (BRS) के 25 विधायकों को लेकर बड़ा दावा किया है.


कांग्रेस नेता कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के तुरंत बाद 25 विधायक कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे. इससे पहले नवंबर हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के हाथों सत्ता गंवाने वाली बीआरएस पहले ही सत्तारूढ़ दल के हाथों अपने तीन विधायक खो चुकी है. वेंकट रेड्डी ने ये भी दावा किया कि लोकसभा चुनाव में 6 बीआरएस उम्मीदवारों ने कांग्रेस में शामिल होने के लिए उनसे संपर्क किया था. रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस राज्य की 17 लोकसभा सीटों में से 12 सीटों पर जीत हासिल करेगी.


हम 12 सीट जीत रहे-रेड्डी


उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान ने उन्हें 15 सीटों का लक्ष्य दिया है लेकिन हम निश्चित रूप से 12 सीटें जीत रहे हैं. कुछ सीटों पर कड़ी प्रतिस्पर्धा है. हम उनका भी पता लगा लेंगे. रेड्डी ने कहा कि 119 सदस्यों वाली विधानसभा में एक सीट खाली है. कांग्रेस के पास 68 विधायक हैं. उसे सीपीआई के 1 विधायक का भी समर्थन है. बीआरएस के पास 34 विधायक हैं. बीजेपी और AIMIM के पास 8 और सात विधायक हैं. 


चौथे चरण में 96 सीटों पर वोटिंग


चौथे चरण में 13 मई को 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान होगा. इसमें आंध्र प्रदेश की 25, बिहार की 5, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की 4, तेलंगाना की 17, यूपी की 13, पश्चिम बंगाल की 8 और जम्मू कश्मीर की एक सीट शामिल है. चुनाव के नतीजे 4 को जून आएंगे.चौथे चरण की वोटिंग के साथ आंध्र प्रदेश में आम चुनाव खत्म हो जाएगा. इसके अलावा मध्य प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में भी चुनाव खत्म हो जाएगा.