Lok Sabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की है. इस लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिसमें 3 मुस्लिम कैंडिडेट्स भी शामिल हैं. पार्टी ने जिन मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, उनमें मुस्लिम खां,अतहर जमाल लारी और ख्वाजा समसुद्दीन शामिल हैं.


बीएसपी ने अतहर जमाल लारी को वाराणसी से मैदान में उतारा है. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. वहीं, बदायूं से मुस्लिम खान को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि डुमरियागंज से ख्वाजा समसुद्दीन मैदान में होंगे.


मैनपुरी से बदला उम्मीदवार
इसके अलावा पार्टी ने बांदा से मयंक द्विवेदी, जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को भी टिकट दिया है. बीएसपी ने मैनपुरी से भी अपना उम्मीदवार बदल दिया है. यहां से अब शिव प्रसाद यादव तोल ठोकेंगे. मायावती ने बरेली से छोटेलाल गंगवार, सुल्तानपुर से उदराज शर्मा, फर्रुखाबाद से क्रांति पांडेय, गाजीपुर से उमेश कुमार सिंह और बलिया से लल्लन सिंह यादव को टिकट दिया है.


अब तक कितने मुससमानों को दिया टिकट
बहुजन समाज पार्टी ने अब तक कुल 14 मुस्लिम उम्मीदवारों पर दांव खेला है. पिछले 4 लिस्ट में पार्टी ने 11 उम्मीदवारों को टिकट दिया था. पार्टी ने सहारनपुर से माजिद अली, मुरादाबाद से इरफाम सैफी, रामपुर से जीशान खां, संभल से शौकल अली और अमरोहा से मुजाहिद हुसैन को मैदान में उतारा है.


इसके अलावा बीएसपी ने आंवला से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद कन्नौज से इमरान, लखनऊ से सरवर मलिक, एटा से मोहम्मद इरफान और गोरखपुर से जावेद सिमनानी को टिकट दिया है.


यूपी में कब होगी वोटिंग?
उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर इस बार 7 चरण में मतदान होना है. यहां पहले चरण के लिए 19 अप्रैल, दूसरे फेज में 26 अप्रैल, तीसरे चरण में 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 और पांचवे चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. वहीं, छठे चरण के लिए यूपी में 25 मई को मतदान होगा, जबकि सातवें चरण के लिए 1 जून को वोट डाले जाएंगे. 4 जून को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. 


यह भी पढ़ें- C voter Survey: वोटिंग से ऐन पहले सामने आया 196 सीटों का आखिरी सर्वे, जानें किसको मिलेगी जीत, किसके लिए खतरा