Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. घोषणा के साथ ही महाराष्ट्र में सियासत तेज हो गई है और कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडिया अलांयस एक्टिव हो गया. राज्य में सीटों को लेकर बात नहीं बन पा रही है, ऐसे में गठबंधन को प्रकाश आंबेडकर के गठबंधन से दूर जाने का डर सता रहा है. जानकारी के मुताबिक आगामी चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी (MVA) ने सीट शेयरिंग के दो फॉर्मूले तैयार किए हैं. 


पहला फॉर्मूले के तहत महाविकास अघाड़ी अगर प्रकाश आंबेडकर को गठबंधन में शामिल किए बिना चुनाव लड़ती है तो शिवसेना (UBT) 22 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस 16 और एनसीपी शरद पवार गुट 10 सीट पर चुनाव लड़ सकती है. 


वंचित बहुजन अघाड़ी को 4 सीट
वहीं, दूसरा फॉर्मूले के मुताबिक अगर प्रकाश आंबेडकर महाविकास अघाड़ी के साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं तो शिवसेना 20, कांग्रेस 15 और एनसीपी 9 और वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) 4 सीट पर चुनाव लड़ सकती है. यानी वीबीए के गठबंधन में शामिल होने पर शिवसेना (UBT) अपने कोटे से दो सीट, कांग्रेस एक सीट और एनसीपी (शरद पवार) अपने कोटे से एक सीट देंगी. 


प्रकाश आंबेडकर को पहले 2 सीट का ऑफर
सूत्रों के मुताबिक सांगली की सीट शिवसेना (UBT) को दी जाएगी. वहीं, रामटेक और जालना की सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी. इससे पहले महा विकास अघाड़ी ने प्रकाश आंबेडकर दो सीटों का प्रस्ताव दिया था. एमवीए ने उन्हें शिरडी और अकोला सीट ऑफर की थी. हालांकि, अब उन्हें 4 सीट मिल सकती हैं.


महाराष्ट्र में फिलहाल एनडीए की सरकार है. ऐसे में इंडिया गठबंधन और एनडीए दोनों के लिए ही ये चुनाव बेहद अहम हैं. पिछली बार शिवसेना ने महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. हालांकि, बाद में पार्टी में दो फाड़ हो गई थी. वहीं ,शरद पवार की पार्टी भी टूट चुकी है. कांग्रेस के भी कई नेता पार्टी छोड़कर जा चुके हैं. 


यह भी पढ़ें- News18 Mega Opinion Poll: महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में पलट गई बाजी, 4 जून को क्या हो सकता है, नए सर्वे ने कर दिया खुलासा