Lok Sabha Election 2024 Live: चुनाव प्रचार के लिए जम्मू कश्मीर पहुंचे अमित शाह, कांग्रेस उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे संजय सिंह

Lok Sabha Election Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के गया में प्रचार के लिए पहुंचे. यहां से वह पश्चिम बंगाल जाएंगे और जनता से वोट मांगेंगे.

एबीपी लाइव Last Updated: 16 Apr 2024 02:14 PM
श्रीपद नाइक ने किया नामांकन

उत्तरी गोवा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार श्रीपद नाइक ने नामांकन दाखिल कर दिया है. इस अवसर पर गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, 'पीएम मोदी विकास की गारंटी दे रहे हैं और जनता को उनकी गारंटी पर भरोसा है.  

चुनावी बॉन्ड देश की सबसे बड़ी 'हफ्तेबाजी' योजना- राहुल गांधी

 एएनआई इंटरव्यू में चुनावी बॉन्ड पर पीएम मोदी के जवाब पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ''यह (चुनावी बॉन्ड) नरेंद्र मोदी की मास्टर स्कीम है. पूरा विचार उनका था. उन्होंने कहा कि यह राजनीति में पारदर्शिता लाने के लिए किया गया था. फिर नाम क्यों छिपाए गए? सुप्रीम कोर्ट के पूछने के बाद डेटा जारी करने से कौन रोक रहा था? यह प्रधानमंत्री की लाई देश की सबसे बड़ी 'हफ्तेबाजी' योजना है."

अर्जुन राम मेघवाल का 400 सीट जीतने का दावा

केंद्रीय मंत्री और राजस्थान की बीकानेर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल ने 400 सीट जीतने का दावा किया है. उन्होंने कहा, ''हमें यह सोचने की जरूरत नहीं है कि विपक्ष क्या कहता है. इस बार बीजेपी 370 सीटें जीतेगी और एनडीए 400 सीटें जीतेगी.''

डिंपल यादव ने मैनपुरी से नामांकन किया

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उनके पति और सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद रहे. डिंपल का मुकाबला बीजेपी के जयवीर सिंह से होगा.

सीएम पुष्कर धामी ने लोगों को संबोधित

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ''हम (बीजेपी) बड़ी-बड़ी बातें करने में विश्वास नहीं करते हैं, हम काम में विश्वास करते हैं. मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि हम इस क्षेत्र के उत्थान और प्रगति के लिए काम करेंगे.''

जम्मू कश्मीर पहुंचे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार के लिए जम्मू कश्मीर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने गुज्जर, पहाड़ी, बकरवाल, ओबीसी, दलित और महिलाओं को आरक्षण दिया है.

जेपी नड्डा ने रामनाथपुरम किया रोड शो

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तमिलनाडु के पूर्व सीएम ओ पन्नीरसेल्वम के समर्थन में तमिलनाडु के रामनाथपुरम में एक रोड शो किया.

राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी केरल के वायनाड में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी भारत के संविधान को नष्ट करने और भारत के संविधान को बदलने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस पार्टी और इडिया गठबंधन संविधान को बचाने की कोशिश कर रहा है.

बीजेपी ने 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने उम्मीदवारों की 12वीं सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने 7 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. पार्टी ने महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल की एक-एक, यूपी की दो और पंजाब की तीन सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है.





इंडिया अलायंस के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे संजय सिंह

आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह आगामी लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. वह आज नागपुर में कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे. संजय सिंह कल उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के लिए अखिलेश यादव के साथ एक संयुक्त चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

इंडिया अलायंस के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे संजय सिंह

आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह आगामी लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. वह आज नागपुर में कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे. संजय सिंह कल उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के लिए अखिलेश यादव के साथ एक संयुक्त चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

घमंडिया गठबंधन के पास कोई विजन नहीं-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गया में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "घमंडिया गठबंधन के पास कोई विजन नहीं है. जब वे वोट मांगते हैं, तो बिहार के सीएम नीतीश कुमार  के किए गए काम पर वोट मांगते हैं. पूरा बिहार जानता है कि वे काम का क्रेडिट लेने की कोशिश क्यों करते हैं."

गया पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के लिए बिहार के गया पहुंच चुके हैं, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान निर्माताओं ने समृद्ध भारत का सपना देखा था. हालांकि, देश में दशकों तक शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी ने अवसर खो दिया.

चुनाव प्रचार के दौरान एमके स्टालिन ने खेली फुटबॉल

तमिलनाडु के सीएम और डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने चेन्नई के कोलाथुर में चुनाव प्रचार के दौरान फुटबॉल खेला और स्थानीय खिलाड़ियों से मुलाकात की.

बीएसपी ने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की

बीएसपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 11 और उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में तीन मुस्लिम कैंडिडेट्स के नाम भी शामिल हैं. चुनाव के लिए पार्टी की यह 5वीं लिस्ट है.

बिहार के मंत्री मंगल पांडे तेजस्वी यादव पर निशाना साधा

बिहार के मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को अपने और अपने परिवार के सदस्यों पर आपराधिक मामलों की सूची जारी करनी चाहिए. उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने कितने घोटाले और भ्रष्टाचार किए हैं.

'देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है'

 मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतेंद्र (जीतू) पटवारी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, ''देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है और बीजेपी मध्य प्रदेश में मनी पावर का इस्तेमाल कर रही है."

लोकसभा चुनाव के लिए AAP करेगी प्रचार

आज से दिल्ली में AAP लोकसभा चुनाव के प्रचार शुरू करेगी. पार्टी 'जेल का जवाब वोट से' अभियान को लेकर संकल्प सभा भी करेगी. पार्टी 4 लोकसभा सीट पर कुल 200 संकल्प सभा करेगी.

सैम पित्रोदा ने की राहुल गांधी की तारीफ

आगामी चुनावों में राहुल गांधी की भूमिका पर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने कहा कि मेरे लिए राहुल गांधी एक बहुत ही खास व्यक्ति हैं. वह शिक्षित, युवा, ऊर्जावान और बहुत पढ़े-लिखे हैं. वह एक काफी साहसिक हैं. 

एमके स्टालिन ने घर-घर जाकर मांगे वोट

तमिलनाडु के सीएम और डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने उत्तरी चेन्नई से पार्टी के उम्मीदवार कलानिधि वीरस्वामी के साथ चेन्नई के कोलाथुर में घर-घर जाकर प्रचार किया.

'जेल का जवाब वोट से' अभियान

आम आदमी पार्टी की दिल्ली यूनिट के संयोजक गोपाल राय आज पूर्वी दिल्ली में शाम 5 बजे 'जेल का जवाब वोट से' अभियान शुरु करेंगे

मैनपुरी लोकसभा सीट पर्चा भरेंगी डिंपल यादव

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव आज सुबह 11 बजे नामांकन करेगी.

नामांकन दाखिल करेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज मध्य प्रदेश की गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

बिजनौर में जनसभा करेंगी मायावती

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती आज बिजनौर जिले में जनसभा करेंगी. यह जनसभा दोपहर 1 बजे बिजनौर के नुमाईश मैदान में होगी.

सहारनपुर में सीएम योगी का रोड शो

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज यूपी की नगीना और कैराना लोकसभा सीट पर जनसभा करेंगे. इसके बाद वह सहारनपुर सीट पर एक रोड शो भी करेंगे.

जम्मू-ॉ कश्मीर जाएंगे अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर रहेंगे. वह जम्मू और उत्तराखंड के कोटद्वार में जनसभा करेंगे और शाम को छिंदवाड़ा में रोड शो करेंगे.

बैकग्राउंड

Lok Sabha Election 2024 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (16 अप्रैल) को बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे. पीएम बिहार के गया जिले में पहुच चुके हैं और चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. पीएम यहां एनडीए के प्रत्याशी और बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के लिए वोट मांगेंगे. गया की इस चुनावी रैली से पीएम मोदी मगध की चार लोकसभा सीटों गया, नवादा, जमुई और औरंगाबाद के वोटरों को साधेंगे.


इसके बाद पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के बालूरघाट पहुंचेंगे. यहां भी वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे. बलूरघाट से बीजेपी के पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार उम्मीदवार है. पीएम मोदी मजूमदार के लिए जनता से वोट मांगेंगे. इसके बाद पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के ही रायगंज जाएंगे और बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. रायगंज से बीजेपी के कार्तिक चंद्र पाल उम्मीदवार हैं.


यह भी पढ़ें- Raghavendra Bank Scam Case: ऐसा क्या हुआ जो मंच छोड़ प्रोग्राम से धक्का-मुक्की के बीच भागने लगे BJP सांसद तेजस्वी सूर्या? देखिए VIDEO

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.