Lok Sabha Elections 2024 Highlights: उत्तराखंड में पीएम मोदी बोले- यहां आता हूं तो यादें ताजा कर लेता हूं

Lok Sabha Elections 2024 Highlights: पीएम मोदी उत्तराखंड और राजस्थान में सभा करेंगे. राहुल गांधी भी राजस्थान में चुनाव प्रचार के लिए मौजूद हैं. अमित शाह मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में सभा करेंगे.

एबीपी लाइव Last Updated: 11 Apr 2024 02:29 PM

बैकग्राउंड

Lok Sabha Elections 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियों का प्रचार चरम पर है. देश की 543 लोकसभा सीटों पर 7 चरण में चुनाव होने हैं और...More

Lok Sabha Elections 2024 Live: मध्य प्रदेश में अमित शाह की जनसभा

केंद्रीय गृह मंत्री ने मध्य प्रदेश के मंडला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...ये कांग्रेस वाले कहते हैं कि मध्य प्रदेश और राजस्थान को कश्मीर से क्या लेना-देना?... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 को 5 अगस्त 2019 के दिन समाप्त करके कश्मीर को हमेशा के लिए भारत के साथ कर दिया. ये कांग्रेस पार्टी आज भी कहती है कि धारा 370 हटाकर क्या करना था? मैं आज कांग्रेस पार्टी को कह देता हूं कि सपने में भी आप सत्ता में नहीं आ सकते, लेकिन अगर कभी आ भी गए तो धारा 370 को हाथ मत लगाना, वो बीजेपी के कार्यकर्ताओं का फैसला है. ये कश्मीर, इसे भारत से कोई छीन नहीं सकता... पूरे देश भर में 10 साल तक कांग्रेस का शासन था. आए दिन पाकिस्तान से आलिया-मालिया-जमालिया घुस जाते थे, बम धमाके करते थे, लेकिन मनमोहन सिंह उफ्फ नहीं करते थे. लेकिन आपने 2014 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया... आतंकवादियों ने पुलवामा पर हमला किया. 10 दिन में हमने पाकिस्तान में घुसकर वहां सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करके उनका सफाया करने का काम किया..."