Lok Sabha Election 2024 Live: छोटा काम करके डुगडुगी बजाती थीं सरकारें- विपक्ष पर पीएम मोदी का सियारी वार

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: लोकसभा चुनावों की तैयारियों के बीच आज मीटिंग्स का दिन है. बीजेपी-कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समितियों की आज बैठक है, वहीं चुनाव आयोग ने भी आज बैठक बुलाई है.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 11 Mar 2024 01:50 PM

बैकग्राउंड

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: लोकसभा चुनावों का ऐलान कभी भी हो सकता है, इस बीच इलेक्शन कमीशन बड़ी तैयारियों में लगा हुआ है. केंद्रीय चुनाव आयोग की आज...More

छोटा काम करके डुगडुगी बजाती थीं सरकारें- पीएम मोदी

Lok Sahbha Election 2024 Live Updates: गुरुग्राम मे पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा है, पहले की सरकार एक छोटा काम करके 5 साल उसकी डुगडुगी बजाती थी. देश के कोने-कोने से लोग यहां जुड़े हैं. आज से दिल्ली --हरियाणा के बीच यातायात का अनुभव हमेशा के लिये बदल जायेगा. मैं दिल्ली एनसीआर और हरियाणा की जनता को इस आधुनिक एव्सपप्रेसवे के लिये बधाई देता हूं.