Lok Sabha Election 2024 Highlights: कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, महाविकास अघाड़ी के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय

Lok Sabha Election Highlights: बीजेपी नेता बीरेंद्र सिंह पूर्व विधायकों संग आज दिल्ली में कांग्रेस का हाथ थामेंगें. बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह पहले ही कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं.

एबीपी लाइव Last Updated: 09 Apr 2024 09:13 PM
Lok Sabha Election 2024 Live: बैतूल में उम्मीदवार के निधन के कारण मतदान स्थगित

मध्य प्रदेश के बैतूल जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया, "बैतूल के BSP प्रत्याशी अशोक भलावी का हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया. हमने चुनाव आयोग को इसकी सूचना दी है. जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 52 के तहत 26 अप्रैल को द्वितीय चरण का जो मतदान होना था उसे हमने स्थगित किया है."

Lok Sabha Election 2024 Live: पीएम का बेटे की तरह स्वागत करते हैं चेन्नई के लोग- अन्नामलाई

चेन्नई में पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो के बाद तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख के अन्नामलाई ने कहा, "जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई आते हैं तो चेन्नई के लोग हमारे पीएम का अपने बेटे की तरह स्वागत करते हैं. चेन्नई के लोगों ने नरेंद्र मोदी का दिल खोलकर स्वागत किया. पीएम मोदी का आज का रोड शो ऐतिहासिक है. इस रोड शो के माध्यम से तमिलनाडु का मूड बहुत स्पष्ट है और लोग वास्तव में उत्साहित हैं और यह 19 अप्रैल को बहुत बड़े पैमाने पर प्रतिबिंबित होने वाला है."

Lok Sabha Election 2024 Live: बीजेपी नेता ने तमिनाडु में जीत का दावा किया

तमिलनाडु के दक्षिण चेन्नई से बीजेपी उम्मीदवार तमिलिसाई सुंदरराजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेन्नई दौरे पर कहा, "हमारे कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है. पीएम मोदी के दौरे से हमें मदद मिलेगी, हम जीतकर आएंगे. दक्षिण चेन्नई के लोग बहुत खुश हैं."

Lok Sabha Election 2024 Live: जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद चिराग का बयान

LJP प्रमुख चिराग पासवान ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात पर कहा, "चुनाव समीप है, पहले चरण का मतदान होने वाला है और जो 400 सीटें जीतने का लक्ष्य मिला है उसमें बिहार की 40 सीटों का एक अहम योगदान रहेगा. इसे लेकर कैसे आगे बढ़ना है और क्या रणनीति होगी, इन सब विषयों पर चर्चा हुई है."

Lok Sabha Election 2024 Live: मध्य प्रदेश में पीएम मोदी की रैली

मध्य प्रदेश के बालाघाट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कभी कांग्रेस सरकार अपनी शिकायतें लेकर दूसरे देशों के पास जाती रहती थी लेकिन अब वक्त बदल चुका है. दुनिया के बड़े-बड़े देश, आपस में युद्ध कर रहे देश भारत से अपने मुद्दे पर बात करने के लिए आते हैं. यह देखकर हर हिंदुस्तानी का हौसला बुलंद हो जाता है."

सीएम भगवंत मान से मिले संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से चंडीगढ़ स्थित उनके आवास पर मुलाकात की.

बीरेंद्र सिंह ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'

पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उनके साथ उनकी पत्नी प्रेमलता सिंह भी आज कांग्रेस में शामिल हो गई हैं.

अरविंद केजरीवाल से तुलना न करें ममता- अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि ममता बनर्जी को अपनी तुलना अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन से नहीं करनी चाहिए. पश्चिम बंगाल में घोटाले हुए हैं और उनकी जांच कोर्ट की निगरानी में हो रही है.

सीईसी राजीव कुमार को जेड कैटेगरी की सिक्योरिटी

लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार को देश भर में 'जेड' कैटेगरी का सीआरपीएफ सुरक्षा कवर प्रदान की है.  

'पथानामथिट्टा सीट पर जीतेगी कांग्रेस'

अपने बेटे और बीजेपी नेता अनिल एंटनी के पथानामथिट्टा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने पर कांग्रेस नेता एके एंटनी ने कहा है कि बीजेपी को वहां से हारेगी और पथानामथिट्टा में कांग्रेस की जीत होगी 

जेपी नड्डा से मिले चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.

सीएम योगी ने लोगों को किया संबोधित

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीलीभीत में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "आज, हम बदलते भारत को देख रहे हैं, जहां 'सुरक्षा' और 'सम्मान' और  विकास योजनाएं मौजूद हैं.

पीलीभीत में पीएम मोदी ने लोगों की किया संबोधित

लोकसभा चुनाव से पहले प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के पीलीभीत पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के अपने संकल्प की दिशा में काम कर रहे हैं.

महाराष्ट्र में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी

महाराष्ट्र में शिवसेना का उद्धव गुट 21 सीटों पर, एनसीपी एससीपी 10 सीटों पर और कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

निशान सिंह ने जेजेपी से दिया इस्तीफे

निशान सिंह ने जेजेपी से इस्तीफे दे दिया है. इस संबंध में उन्होंने कहा, "मैंने इस्तीफा दे दिया है और इसमें कोई संदेह नहीं है. मैं अपने दोस्तों से मिलने के बाद अगला कदम तय करूंगा. यह फैसले पार्टी (जेजेपी) को झटका देने के लिए नहीं लिए गए हैं, बल्कि कार्यकर्ताओं के दर्द के लिए लिए गए हैं, जिसे पार्टी अध्यक्ष ने नहीं सुना.

बीजेपी में शामिल हुए अजब सिंह कुशवाह

पूर्व कांग्रेस नेता अजब सिंह कुशवाह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए. कुशवाह ने बीजेपी में शामिल होने पर कहा, "बीजेपी की जो योजना है, उसने जो विकास किया है. उससे प्रभावित होकर हमने सोचा कि बीजेपी का साथ देना चाहिए और बीजेपी में शामिल होना चाहिए.

'हमने घर-घर गारंटी कार्यक्रम शुरू किया'

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि हमने घर-घर गारंटी कार्यक्रम शुरू किया है. हम घरों में 8 करोड़ गारंटी कार्ड वितरित कर रहे हैं. राहुल गांधी प्रचार कर रहे हैं और प्रियंका गांधी भी प्रचार कर रही हैं. हमारे पास कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जैसे स्टार प्रचारक हैं.

'पीएम का बालाघाट आना हमारे लिए सौभाग्य'

पीएम नरेंद्र मोदी के बालाघाट दौरे पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का कहना है कि यह उनके लिए सौभाग्य है कि आज पीएम बालाघाट आ रहे हैं. चुनाव प्रचार में उनकी मौजूदगी राज्य को एक नई ऊर्जा देगी.

BRS ने चुनाव आयुक्त से की राहुल गांधी की शिकायत

भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने चुनाव नियमों के कथित उल्लंघन के आरोप में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की.

'कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाया'

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा है कि कांग्रेस के घोषणा पत्र ने देश के लोगों को सन्न कर दिया है, क्योंकि कांग्रेस के घोषणा पत्र में पूरी मुस्लिम लीग की छाया है.  

उड़ान नहीं भर सका राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर- शिवराज चौहान

मध्य प्रदेश पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह शहडोल आए थे. ईंधन खत्म होने के कारण उनका हेलीकॉप्टर यहां से उड़ान नहीं भर सका. इसी तरह अब कांग्रेस भी उड़ान नहीं भर पा रही है.

अरुणाचल प्रदेश में जाएंगे राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि वह मंगलवार (9 अप्रैल) को अरुणाचल प्रदेश में जाएंगे. इस दौरान वह अरुणाचल प्रदेश पूर्वी निर्वाचन क्षेत्र के नामसाई में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे.

'जेल का जवाब वोट से' अभियान शुरू करेगी AAP

आम आदमी पार्टी आज से घर-घर चुनावी कैंपेन की शुरुआत करेगी. दिल्ली कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय इस कैंपेन की शुरुआत करेंगे. इस कैंपेन के जरिए लोगों तक ये मैसेज पहुंचाने की कोशिश की जाएगी कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी गलत तरीके से हुई है और इस गिरफ़्तारी का बदला वोट से लिया जाएगा. आम आदमी पार्टी ने चुनावी कैंपेन के लिए नारा भी तैयार किया है 'जेल का जवाब वोट से'.

सीएम केजरीवाल की याचिका पर फैसला सुनाएगी कोर्ट

दिल्ली हाई कोर्ट आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से दायर उस याचिका पर आज अपना फैसला सुनाएगी, जिसमें अरविंद केजरीवाल ने उनकी गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती दी गई है. 

बैकग्राउंड

Lok Sabha Election 2024 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (9 अप्रैल) को मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक नेता ने सोमवार को यह जानकारी दी. नेता ने बताया कि बालाघाट में प्रधानमंत्री की सभा दोपहर करीब दो बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी. पिछले तीन दिन में मध्य प्रदेश में मोदी का यह दूसरा दौरा होगा. 


बीजेपी के स्टार प्रचारक ने रविवार को जबलपुर में एक रोड शो का नेतृत्व किया था. लोकसभा की सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा. ये निर्वाचन क्षेत्र महाकौशल और विंध्य क्षेत्रों में फैले हुए हैं.


बालाघाट में बीजेपी प्रत्याशी भारती पारधी, कांग्रेस के सम्राट सारस्वत और बहुजन समाज पार्टी के कंकर मुंजारे के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. बीजेपी ने  2019 में मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा क्षेत्रों में से 28 पर जीत हासिल की था. छिंदवाड़ा एकमात्र सीट थी जिस पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी.


वहीं, बीजेपी नेता बीरेंद्र सिंह पूर्व विधायकों संग आज दिल्ली में कांग्रेस का हाथ थामेंगें.  लोकसभा चुनाव से पहले बीरेंद्र सिंह का कांग्रेस में शामिल होना न सिर्फ हरियाणा बल्कि हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड में भी बीजेपी के लिए बड़ा झटका है. इन राज्यों में बीरेंद्र सिंह के काफी समर्थक हैं. बीरेंद्र सिंह के बेटे पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह पहले ही बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान की इस सीट पर BJP को हुई टेंशन! प्रचार के लिए यूपी से CM योगी और बागेश्वर वाले बाबा को बुलाना पड़ा

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.