Lok Sabha Election 2024 Live: मुरादाबाद में ओवैसी ने उतार दिया उम्मीदवार, वकी रशीद आमिर को दिया टिकट

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: बीजेपी आज लोकसभा चुनावों के लिए 7वीं लिस्ट जारी कर सकती है. वहीं कांग्रेस ने यूपी समेत कई राज्यों के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के लिए CEC की बैठक बुलाई है.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 27 Mar 2024 07:02 PM
Lok Sabha Election 2024 Live: कांग्रेस में दानिश अली को टिकट मिलने का विरोध

दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय के बाहर दानिश अली को टिकट दिए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. दानिश अली को बहुजन समाज पार्टी से सस्पेंड किया गया था. इसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हुए और उन्हें अमरोहा लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है.

Lok Sabha Election 2024 Live: पूर्णिया से पप्पू यादव को टिकट मिलना मुश्किल

पप्पू यादव ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली है और वह पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसी सीट पर बीमा भारती ने आरजेडी से टिकट मिलने का दावा किया है. वह 3 अप्रैल को नामांकन भी कर सकती हैं. बिहार में आरजेडी और कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में पप्पू यादव को टिकट मिलना मुश्किल है.

Lok Sabha Election 2024 Live: 31 मार्च को विपक्षी गठबंधन की रैली

दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख अरविंद सिंह लवली ने कहा "हम पहले भी कह चुके हैं कि 31 मार्च को होने वाली I.N.D.I.A. गठबंधन की रैली लोकत्रंत को बचाने की लड़ाई है. लोकतंत्र बचाने के लिए दिल्ली से आवाज उठाई जाएगी. हमारे नेता इसका समर्थन करेंगे. लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई में हम गठबंधन के सभी साथियों के साथ खड़े हैं."

Lok Sabha Election 2024 Live: मुरादाबाद से रुचि को टिकट मिलने पर एसटी हसन का बयान

मुरादाबाद लोकसभा सीट से रुचि वर्मा के नामांकन पर एसटी हसन ने कहा है "वह आधिकारिक उम्मीदवार हैं. मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है. यह पार्टी का फैसला है, वह किसी को भी चुनाव लड़ा सकते हैं. मैंने हमेशा से ही नफरत की राजनीति की आलोचना की है और इसी दिशा में आगे बढ़ूंगा. मैं दिवंगत मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की विचारधारा के साथ हूं."

AIMIM ने मुरादाबाद में उतार दिया उम्मीदवार, जानें किसे दिया टिकट

मुरादाबाद सीट से समाजवादी पार्टी के डॉक्टर एसटी हसन का टिकट कटते ही असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने अपने पार्टी के उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. ओवैसी की AIMIM ने मुरादाबाद में वकी रशीद आमिर को अपने चुनाव चिन्ह पर चुनावी रण में उतार दिया है. वकी रशीद आमिर AIMIM के मुरादाबाद महानगर अध्यक्ष हैं.

Lok Sabha Election 2024 Live: मुरादाबाद से एसटी हसन का नामांकन रद्द

मुरादाबाद के डीएम मानवेंद्र सिंह ने बताया कि एसटी हसन ने अपना नामांकन रद्द कर दिया है. इसके साथ ही रुचि वीरा को नया फॉर्म दिया गया है. वह इस सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार होंगी.

Lok Sabha Election 2024 Live: अंबेडकर के फैसले से बीजेपी को फायदा- क्रास्तो

एनसीपी-एससीपी प्रवक्ता क्लाइड क्रास्तो ने प्रकाश अंबेडकर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अंबेडकर के फैसले पर हमेशा से संशय था. उनके गठबंधन से अलग होने से वोट बटेंगे और बीजेपी को फायदा होगा. वह मनोज जरांगे पाटिल के साथ अपने फायदे के लिए गए हैं. अगर उन्हें यही करना था तो पहले फैसला लेना चाहिए था. उन्होंने अब तक इतनी मीटिंग में क्यों हिस्सा लिया.

रामपुर में सपा के टिकट पर मोहिबुल्लाह नदवी नामांकन दाखिल करने पहुंचे

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: आजम खान ने पत्र लिखकर रामपुर सीट से अखिलेश यादव से चुनाव लड़ने की अपील की थी. वहीं अब रामपुर कलेक्ट्रेट में सपा की ओर से प्रत्याशी मोहिबुल्लाह नदवी अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे.

मेरठ को लेकर नेताओं की बैठक खत्म

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: मेरठ सीट का प्रत्याशी बदलने को लेकर एनसीआर के नेताओं की बैठक खत्म हो गई है. समाजवादी पार्टी मुख्यालय से अखिलेश यादव निकलने वाले हैं.

कांग्रेस-आरजेडी के बीच ये रहा सीटों का फॉर्मूला

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस–आरजेडी के बीच बिहार में सीट बंटवारे का पेच झारखंड में अटका हुआ है. बिहार में आरजेडी कांग्रेस को नौ सीट देने को तैयार है, लेकिन बदले में झारखंड में दो सीटों (पलामू, चतरा) की मांग कर रही है. पप्पू यादव पर भी आरजेडी का वीटो, पूर्णिया के आलावा सुपौल सीट भी कांग्रेस के हाथ से फिसल सकती है. औरंगाबाद की जगह काराकाट का ऑफर दिया गया है. कांग्रेस मानी तो सीपीआईएमएल को सासाराम सीट मिल सकती है. शिवहर, महाराजगंज, सिवान में से एक सीट कांग्रेस को मिल सकती है.

मनोज जरांगे पर भी दांव खेलेंगे प्रकाश आंबेडकर

Lok Sabha Election 2024 Live: अकोला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद प्रकाश आंबेडकर ने कहा, "मनोज जारंगे पाटिल से भी हमारी कल लंबी चर्चा हुई, अभी उन्होंने कोई पार्टी नही बनाई है, लेकिन मराठवाड़ा के कई इलाकों में उनका प्रभाव है. ऐसे में उनके संगठन के साथ भी समझौते की बात चल रही है.

अकोला से लड़ेंगे प्रकाश आंबेडकर, 8 उम्मीदवारों का किया ऐलान

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: वंचित बहुजन आघाडी MVA से अलग होकर चुनाव लड़ेगी. पार्टी ने 8 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. अकोला सीट से प्रकाश आंबेडकर चुनाव मैदान में होंगे. भंडारा से संजय केवट, वर्धा से प्रोफेसर राजेंद्र सालुंखे, यवतमान से खेमसिंह प्रतापराव पवार, चन्द्रपुर से राजेश बेले, बुलढाना से वसंत राजाराम मगर, गढ़चिरौली से हितेश माढ़वी, अमरावती से प्राजक्ता पिल्लेवान चुनाव लड़ेंगे. रामटेक सीट पर VBA शाम 4 बजे उम्मीदवार का ऐलान करेगी. 

पल्लवी पटेल को लगा बड़ा झटका, मायावती से भी नहीं बनी बात

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: यूपी की सियासत में अपनी अलग पहचान बनाने की जद्दोजहद में जुटी अपना दल कमेरावादी पार्टी की नेता पल्लवी पटेल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. पहले अखिलेश यादव ने इस चुनाव में पल्लवी की पार्टी से किसी तरह के समझौते से साफ इंकार कर दिया. अखिलेश के इंकार के बाद कांग्रेस पार्टी ने भी उनसे दूरी बना ली. इसके बाद मायावती की पार्टी बीएसपी से दोस्ती की बात चली, लेकिन किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले ही वहां भी अब बात बिगड़ गई है.

आजम के दबाव में नहीं आई सपा

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: आजम खान के दबाव में न आने का पार्टी ने फैसला किया है. रामपुर जिला यूनिट को पार्टी आलाकमान की तरफ से फटकार लगाई गई है. कल देर शाम में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस से पार्टी आला कमान बेहद नाराज है. समाजवादी पार्टी रामपुर यूनिट के चुनाव के बहिष्कार करने पर बाहर से नेता को रामपुर भेजा गया है.

रामपुर से कौन होगा उम्मीदवार, हो गया साफ

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: सूत्रों के मुताबिक रामपुर लोकसभा सीट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. रामपुर लोकसभा सीट से सपा ने दिल्ली पार्लियामेंट मस्जिद के इमाम मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी को प्रत्याशी बनाया है. आज मोहिबुल्लाह नदवी कर सकते नामांकन.

मुरादाबाद से एसटी हसन ही लड़ेंगे चुनाव

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: सूत्रों के मुताबिक एक बार फिर सपा ने मुरादाबाद लोकसभा सीट पर किया बदलाव. मुरादाबाद सीट पर फिर से एस. टी. हसन को लड़ाने की तैयारी हो गई है. हालांकि एसटी हसन ने मुराबाद जाने से मना किया है. वहीं रुचि वीरा ने भी नामांकन करने से किया मना.

अरुण भारती जमुई से लोजपा के प्रत्याशी होंगे

Lok Sabha Election2024 Live Updates: अरुण भारती जमुई से लोजपा रामविलास के प्रत्याशी होंगे. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने जमुई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से श्री अरुण भारती जी को प्रत्याशी घोषित किया है.

शिवसेना 48 में से 22 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: शिवसेना UBT महाराष्ट्र की 48 में से 22 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जिन सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं नहीं हुई है उन पर भी नाम तय हो गए हैं. उत्तर मुंबई पर विनोद घोसालकर के नाम की चर्चा है. कल्याण सीट से उम्मीदवार का अभी नाम फाइनल नहीं हुआ है. जलगाव से ललिता पाटील चुनाव लड़ सकती हैं. पालघर से भारती कामडी मैदान में होंगी. 

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी को एक और झटका

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: महाविकास अघाड़ी को एक और झटका. पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने MVA के साथ गठबंधन करने से इनकार किया है. MVA ने हातकणंगले की सीट राजू शेट्टी को देना का प्रस्ताव दिया था, लेकिन अब राजू शेट्टी इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाया है. राजू शेट्टी स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष हैं और बड़े किसान नेता भी हैं. दो दिन पहले ही महादेव जानकर ने भी MVA के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया था.

कंगना को लेकर अब क्या बोले जयराम ठाकुर?

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: हिमाचल प्रदेश में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा, "कंगना रनौत पर की गई टिप्पणी बिल्कुल गलत है. मंडी का अर्थ वह नहीं जिस प्रकार से उनके द्वारा दिखाने की कोशिश हुई. इस प्रकार की टिप्पणी से लोगों में नाराजगी है. हालांकि सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया हैंडल से उसे (पोस्ट को) हटा दिया, लेकिन टिप्पणियों का जिक्र होना दुर्भाग्यपूर्ण है."

मंडी में आज बीजेपी करेगी प्रोटेस्ट

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: कंगना रनौत पर विवादित पोस्ट के खिलाफ सियासी संग्राम जारी है. आज मंडी में बीजेपी प्रदर्शन करेगी. चुनाव आयोग में भी बीजेपी ने शिकायत की है. पार्टी सुप्रिया श्रीनेत पर कार्रवाई की मांग कर रही है.

प्रकाश आंबेडकर आज करेंगे बड़ा ऐलान

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: MVA से नाराज प्रकाश आंबेडकर आज अपना स्टैंड क्लियर करेंगे. अकोला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस संबंध में बड़ा ऐलान कर सकते हैं. उद्धव गुट ने केवल 4 सीटों पर उन्हें ऑफर दिया है.

मुरादाबाद में एसटी हसन की जगह रुचि वीरा हो सकती है सपा की उम्मीदवार

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: समाजवादी पार्टी में दो सीटों पर लेकर आपस में ही ठन गई है. मुरादाबाद से एसटी हसन की जगह रुचि वीरा सपा की उम्मीदवार हो सकती हैं. रामपुर सीट को लेकर जेल से आजम खान ने अखिलेश से उम्मीदवार बनने का आग्रह किया है.

शिवसेना की 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: शिवसेना-UBT ने 16 सीटों पर लोकसभा उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में संजय देशमुख, संजोग वाघेरे, चंद्रहार पाटील, राजाभाऊ वाजे, अनंत गीते को भी टिकट दिया गया है.

28 मार्च को महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग का ऐलान-अजित पवार

Lok Sabha Election 2024 Live Updates:  महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने सीट शेयरिंग को लेकर कहा है कि करीब 90 फीसदी चीजें फाइनल हो चुकी हैं. राज्य में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले का 28 मार्च को ऐलान होगा.

आज कांग्रेस की सीईसी की बैठक, यूपी के फाइनल होंगे नाम

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: लोकसभा उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के लिए आज दिल्ली में कांग्रेस CEC की बैठक होगी. यूपी, झारखंड, तमिलनाडु, बिहार, गोवा के उम्मीदवारों के नामों पर इस मीटिंग में चर्चा होगी. 

क्या रामपुर से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: यूपी की रामपुर सीट पर चुनाव के बहिष्कार का किया एलान. जेल में बंद आजम खान ने चिट्ठी लिखकर कहा है कि जैसे रामपुर में हालात वैसे में यहां से अखिलेश का लड़ना जरूरी.

RJD-कांग्रेस में सीटों पर बन गई बात

Lok Sabha Election Live Updates: बिहार में सीट शेयरिंग पर आज RJD और कांग्रेस के बीच फाइनल मीटिंग होनी है. सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस को 9 सीट देने के लिए RJD तैयार है. आज की बैठक सीटों के नाम पर होगी चर्चा. 

आज से योगी का तूफानी प्रचार

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: आज मथुरा से तूफानी चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे सीएम योगी 5 दिन में यूपी के 15 जिलों में सीएम योगी की जनसभाएं होंगी. आज पहले दिन मथुरा, मेरठ, गाजियाबाद में प्रबुद्ध सम्मेलन होना है. 

पहले चरण के नामांकन का आखिरी दिन आज, दिग्गज भरेंगे पर्चा

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है. आज कई दिग्गज नामांकन दाखिल करेंगे, जिसमें नागपुर से नितिन गडकरी, अलवर से भूपेंद्र यादव और पीलीभीत से जितिन प्रसाद का नाम शामिल है. पहले चरण में 102 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है.

बैकग्राउंड

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) के पहले चरण के लिए नामांकन (Lok Sabha Election First Phase Nomination Last Date) की आज (27 मार्च 2024) आखिरी तारीख है. लोकसभा की कुल 543 सीटों के लिए 7 चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण के तहत अलग-अलग राज्यों में 102 सीटों के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. 17 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए 20 मार्च को अधिसूचना जारी की गई थी. इन जगहों पर नामांकन के लिए आखिरी तारीख आज है. 


भारतीय निर्वाचन आयोग के मुताबिक, नॉमिनेशन फॉर्म की जांच 28 मार्च को होगी और कैंडिडेट्स 30 मार्च तक नाम वापस ले सकेंगे. हालांकि बिहार में होली के चलते नॉमिनेशन फॉर्म 28 मार्च तक दाखिल कर सकेंगे. नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज नामांकन दाखिल करेंगे, वहीं अलवर में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव नामांकन दाखिल करेंगे. कांग्रेस उम्मीदवार राहुल कस्वा चूरू में और बीकानेर गोविदं राम मेघवाल करेंगे नामांकन दाखिल करेंगे. 


लोकसभा चुनावों की तारीखों के नजदीक आते ही पार्टियां अपनी तैयारियों को परफेक्ट बनाने की कोशिश कर रही हैं, वहीं नेताओं के दिलों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक सभी उम्मीदवारों को फाइनल करने में लगी हुई हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि बीजेपी आज (27 मार्च 2024) लोकसभा उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट (BJP Lok Sabha Candidates 7th List) जारी कर सकती है. बीजेपी (BJP) ने अब तक अपनी 6 लिस्ट में 405 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. 


कांग्रेस लोकसभा चुनावों के लिए 7 लिस्ट जारी कर चुकी है. आज पार्टी ने केंद्रीय चुनाव समिति (Congress CEC Meeting Updates) की बैठक बुलाई है, जिसमें यूपी (Congress Uttar Pradesh Lok Sabha Candidates Suspence) पर सस्पेंस खत्म हो सकता है. इसके अलावा कांग्रेस इस मीटिंग में यूपी के अलावा, झारखंड, तमिलनाडु, बिहार और गोवा के उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर सकती है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.