Loksabha Election 2024 Survey : विपक्षी दलों की तमाम कोशिशों के बाद भी नरेंद्र मोदी 2024 में लगातार तीसरी बार सत्ता में लौट सकते हैं. इंडिया टुडे-सी वोटर मूड ऑफ द नेशन के एक सर्वे के मुताबिक, 2024 के चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 43 फीसदी वोट शेयर के साथ 306 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि INDIA गठबंधन को 41 फीसदी वोट शेयर के साथ 193 सीटें मिलने का अनुमान है.


इस सर्वे के अनुसार, भाजपा अपने दम पर 287 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार कर सकती है, जो 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली  303 सीटों से 13 कम है. 2019 में एनडीए को 333 सीटों पर जीत मिली थी.


बढ़ सकता है बीजेपी और कांग्रेस का वोट शेयर


सर्वे में निकलकर आया है कि बीजेपी का वोट शेयर 2024 चुनाव में 2 फीसदी बढ़कर करीब 39 फीसदी हो सकता है. कांग्रेस का भी वोट शेयर दो फीसदी बढ़कर 22 पर्सेंट होने का अनुमान है. पर यह बीजेपी से करीब 17 फीसदी कम है. अन्य पार्टियों का वोट शेयर 43 प्रतिशत से घटकर 39 प्रतिशत होने की संभावना है. कांग्रेस को 74 सीटें मिलने का अनुमान है, जो 2014 के बाद से सबसे अधिक होगा. वहीं अन्य पार्टियों को 182 सीटें मिलने की संभावना है.


बिहार और पश्चिम बंगाल में INDIA को बढ़त के आसार


पश्चिम बंगाल और बिहार में INDIA गठबंधन को बढ़त मिलने की संभावना है. सर्वे कहता है कि पश्चिम बंगाल में इंडिया  गठबंधन को 42 में से 24 सीटें मिल सकती हैं, जबकि एनडीए 18 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. बिहार में इंडिया गठबंधन को 26 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि एनडीए को 18 सीटें मिल सकती हैं.


यूपी में बीजेपी फिर कर सकती है 2014 जैसा प्रदर्शन


सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी उत्तर प्रदेश में 2014 की तरह फिर से शानदार प्रदर्शन कर सकती है. उसे 49 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 80 में से 72 सीटें मिलने का अनुमान है. INDIA गठबंधन, जिसमें समाजवादी पार्टी भी शामिल है, 38 फीसदी वोट शेयर के साथ 8 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.


विपक्ष से पीएम के लिए राहुल गांधी पहली पसंद


सर्वे में अधिकतर लोगों ने कहा कि विपक्षी गठबंधन INDIA 2024 में एनडीए को नहीं हरा पाएगा. ऐसा सोचने वालों की संख्या करीब 54 प्रतिशत थी, जबकि 33 प्रतिशत ने माना कि एनडीए को हार मिल सकती है. सर्वे में विपक्ष की ओर से राहुल गांधी को इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए सबसे पसंदीदा माना गया है, उनके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और फिर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम सामने आया है.


ये भी पढ़ें


UP Politics: 'हमने तो सीएम योगी से पहले ही कह दिया था..', शिवपाल यादव ने कसा ओम प्रकाश राजभर पर तंज