Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जोर-शोर से प्रचार शुरू कर दिया है. इस बीच उनके लिए पत्नी प्रियदर्शिनी राजे भी वोट मांग रही हैं. उन्होंने गुना-शिवपुरी  सीट का चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाल लिया है.


प्रचार अभियान के पहले दिन शिवपुरी पहुंची प्रियदर्शिनी राजे ने पहले तो एक सम्मेलन को संबोधित किया और फिर जमकर शॉपिंग की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने रास्ते में गाड़ी रोककर बाजार में लोगों के साथ बातचीत की.


भोजनालय से लेकर फल बेचने वालों से मांगा वोट
इस दौरान वे भोजनालय से लेकर फल बेचने वाले तक के पास पहुंची. इतना ही नहीं वह एक साड़ी की दुकान में भी गईं, यहां उन्होंने पीली रंग की एक साड़ी भी खरीदी और वहां मौजूद महिलाओं और लड़कियों के साथ खरीदारी की. बातचीत के दौरान महिलाओं ने कहा उनसे कि वे महाराज जी को वोट देंगी. इस पर प्रियदर्शनी ने कहा-'सब लोग ऐसे ही बोलते हैं.'  


यादवेंद्र सिंह यादव से होगी टक्कर
आगामी लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की गुना सीट पर रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है. इस बार यहां बीजेपी के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस उम्मीदवार राव यादवेंद्र सिंह यादव के बीच टक्कर होनी है. गुना को सिंधिया राज परिवार का गढ़ माना जाता है. बीजेपी ने सिंधिया को वर्तमान सांसद केपी यादव की जगह मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस की ओर से राव यादवेंद्र सिंह मैदान में हैं


सिंधिया परिवार का गढ़ है गुना
इस संसदीय क्षेत्र में अब तक 19 चुनाव हुए हैं, जिनमें से 14 बार सिंधिया परिवार के सदस्य निर्वाचित हुए. विजयाराजे सिंधिया छह बार निर्वाचित हुईं तो माधवराव सिंधिया और ज्योतिरादित्य सिंधिया चार-चार बार निर्वाचित हुए हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्ष 2019 का चुनाव यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर लड़े थे और उनके खाते में हार आई थी. इस बार वह बीजेपी के टिकट पर ताल ठोंक रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: मायावती ने कर दिया पल्लवी पटेल और केशव प्रसाद मौर्या संग खेल? ऐसा गेम प्लान जिसने सबको चौंकाया