Lok Sabha Elections 2024: गुजरात की वडोदरा और साबरकांठा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवारों (क्रमशः रंजन भट्ट और भीकाजी ठाकोर) ने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार किया है. दोनों ही उम्मीदवारों ने शनिवार (23 मार्च) को निजी कारणों का हवाला देते हुए आगामी लोकसभा चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई.

जानकारी के मुताबिक, वडोदरा लोकसभा सीट से इस बार भी टिकट पाने वाली मौजूदा सांसद रंजन भट्ट ने घोषणा की कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहतीं हैं. भाजपा के कुछ वर्गों में उनकी उम्मीदवारी को लेकर विरोध हुआ, जिसके तुरंत बाद साबरकांठा से पार्टी के उम्मीदवार भीकाजी ठाकोर ने भी चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई.

रंजनबेन भट्ट ने वडोदरा सीट से किया इनकार

रंजन भट्ट ने एक्स पर लिखा, “मैं रंजनबेन धनंजय भट्ट निजी कारणों से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने की इच्छुक नहीं हूं.” भट्ट को वडोदरा लोकसभा सीट से दोबारा उम्मीदवार बनाए जाने के बीजेपी के फैसले की आलोचना करते हुए शहर के कई स्थानों पर बैनर लगने के कुछ दिन बाद उन्होंने यह फैसला किया है. भाजपा के कुछ स्थानीय नेताओं ने भट्ट को उम्मीदवार बनाए जाने पर नाखुशी जताई थी. वडोदरा से तीसरी बार उम्मीदवार के रूप में रंजनबेन भट्ट के नाम की घोषणा के बाद भाजपा की राष्ट्रीय महिला शाखा की उपाध्यक्ष ज्योतिबेन पंड्या ने पार्टी और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था.

2014 से इस सीट पर जीत रहीं रजनबेन

रंजनबेन भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से वडोदरा सीट छोड़ने के बाद 2014 में हुए उपचुनाव में जीत हासिल की थी. उन्होंने 2019 में लोकसभा चुनाव भी जीता था और उन्हें आगामी चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवार बनाया था.

साबरकांठा के मौजूदा सांसद ने भी किया इनकार

ऐसे ही ठाकोर ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर घोषणा की कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते. उन्होंने लिखा, “मैं भीकाजी ठाकोर निजी कारणों से साबरकांठा से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने का इच्छुक नहीं हूं.”

7 मई को राज्य की सभी 26 सीटों पर होगी वोटिंग

गुजरात की 26 लोकसभा सीट पर तीसरे चरण के तहत 7 मई को मतदान होगा. भाजपा ने 2014 और 2019 के आम चुनाव में यहां की सभी लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें

Election 2024: ओवैसी ने बता दिया अखिलेश यादव कहां से लड़ेंगे चुनाव, आजम खान से मदद की मांग का खुलासा भी किया