Lok Sabha Election 2024 Fact Check: लोकसभा चुनाव को लेकर दो चरण हो चुके हैं. ऐसे में आए दिन नेताओं से जोड़कर कई दावे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक अखबार की कटिंग शेयर कर अमेरिकी डीएनए एक्सपर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि राहुल गांधी का अपने पिता और पूर्व पीएम राजीव गांधी से डीएनए मैच नहीं होता है. 


'अमेरिकी डीएनए विशेषज्ञ का दावा राजीव गांधी के बेटे नहीं है राहुल', हेडलाइन से वायरल हो रहे कथित न्यूजपेपर की कटिंग विश्वास न्यूज की जांच में फेक पाई गई है. कथित अखबार की कंटिग में कहा गया कि डॉ मार्टिन सिजो ने ये दावा किया है, लेकिन जांच में ऐसे किसी डीएनए  एक्सपर्ट के बारे में पता नहीं चला है. 


राहुल गांधी से जुड़ा वायरल पोस्ट क्या है? 
विश्वास न्यूज के टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर एक यूजर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जुड़े पोस्ट को भेजकर वायरल दावे की सच्चाई जानने का आग्रह किया था. 




वहीं MM Murari Dass नाम के एक फेसबुक यूजर ने  27 अप्रैल को इस कटिंग को शेयर किया है. इसमें दास ने लिखा राधे राधे. दास की प्रोफाइल को हमने चेक किया तो सामने आया है कि वो एक विचारधारा से प्रभावित और वृंदावन में रहते हैं. 




पड़ताल?
न्यूजपेपर की कंटिग को ध्यान से देखा तो इसमें कई गलती थी. जैसे कि नहीं की जगह नही तो कुछ जगहों पर हैं की जगह है लिखा हुआ है. वहीं इसके अलावा अखबार में पूर्ण विराम का इस्तेमाल नहीं किया गया है. साथ ही खबर सेंटर अलाइन में है, जबकि अखबारों में खबरें अक्सर जस्टीफाई या लेफ्ट अलाइन की जाती है. 




डॉ मार्टिन सिजो के बारे में हमने गूगल पर कीवर्ड के जरिए सर्च किया तो उनसे जुड़ी हुई कोई जानकारी नहीं मिली. इससे पहले भी ये कटिंग वायपल हो चुकी है. पहले जब दावा वायरल हुआ था तो हमसे यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी ने कहा था कि ये फर्जी है. इसे दुष्प्रचार के उद्देशय से वायरल किया जा रहा है. 


न्यूजपेपर की एक और कटिंग शेयर कर दावा किया गया था कि राहुल गांधी ने वैश्य समाज की तुलना चोरों से की थी. विश्वास न्यूज की पड़ताल में ये दावा भी भी फर्जी साबित हुआ था. 




निष्कर्ष: अमेरिकी डीएनए विशेषज्ञ के नाम से राहुल गांधी और राजीव गांधी के बारे में फेक दावा किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर फर्जी कटिंग वायरल हो रही है. 


Disclaimer: This story was originally published by Vishvas News and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.