Lok Sabha ELection 2024 Dates: आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले चुनाव आयोग ने सोमवार (11 मार्च) को दिल्ली के विज्ञान भवन में अहम बैठक की. इस मीटिंग में देश के तमाम राज्यों से आए चुनावी पर्यवेक्षक मौजूद रहे. चुनावों की तारिखों के ऐलान से पहले हो रही इस बैठक को अहम माना जा रहा है. 


केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से बुलाई गई इस बैठक में आगामी चुनावों को लेकर चर्चा की गई. बैठक में कैसे चुनाव संपन्न करवाना है और कैसे चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करवाना है जैसे मुद्दों को लेकर भी मंथन किया गया.


विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन
विज्ञान भवन में हुई इस बैठक के बाहर जो होर्डिंग लगा है, उस पर साफ तौर पर लिखा कि यह मीटिंग लोकसभा चुनाव के साथ होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी हो रही है. इस साल लोकसभा के साथ कई राज्यों के विधानसभा चुनाव भी होने हैं, जिनकी तरीखों का ऐलान लोकसभा चुनाव के साथ ही किया जाएगा.


कब होगा चुनाव की तारिखों का ऐलान?
इस बैठक से पहले चुनाव आयोग की टीम ने अलग-अलग चुनावी राज्यों का दौरा किया. इस दौरान टीम ने तमाम चुनावी राज्यों में पहुंचकर चुनाव की तैयारी को का जाएजा लिया और कई अहम बैठकें भी कीं. माना जा रहा है इलेक्शन कमीशन चुनावों की तारीखों का ऐलान तभी करेगा, जब खाली पड़े दो चुनाव आयुक्तों के पद पर नियुक्ति हो जाएगी.


अरुण गोयल ने दिया इस्तीफा
अरुण गोयल के इस्तीफे और अनूप पांडे के रिटायर्मेंट के बाद यह पद खाली हुए हैं. चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने शनिवार (9 मार्च) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे के बाद चुनाव आयोग में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार अकेले चुनाव आयुक्त बचे हैं. हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि 15 मार्च तक दोनों पदों पर नियुक्ति कर ली जाएगी और फिर चुनावों की तरीखों का ऐलान किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: वरुण गांधी, मेनका गांधी, बृजभूषण शरण सिंह, बीजेपी की 150 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में किसे मिलेगा टिकट, किसका पत्ता होगा साफ