Lok Sabha Election Date Announcement: : चुनाव आयोग शनिवार (15 मार्च 2024) को लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान करेगा. चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस 3 बजे होगी. चुनाव आयोग ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर बताया कि लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान शनिवार 3 बजे किया जाएगा. ECI सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा.


मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नई लोकसभा का गठन उससे पहले होना है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल जून में खत्म हो रहा है. पिछली बार लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गई थी और 11 अप्रैल से सात चरणों में मतदान हुआ था. चुनाव नतीजे 23 मई को आए थे.  

दो चुनाव आयुक्तों की हुई नियुक्ति


चुनाव की तारीखों के ऐलान से दो दिन पहले ही दो चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू की नियुक्ति हुई है. दरअसल, लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले अरुण गोयल ने चुनाव आयुक्त पद से इस्तीफा दे दिया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया. 


अरुण गोयल का कार्यकाल नवंबर 2027 में खत्म होना था. माना जा रहा था कि वे 2025 में मुख्य चुनाव आयुक्त की भूमिका संभालेंगे, लेकिन उन्होंने अचानक इस्तीफा दे दिया. इससे पहले फरवरी में अनूप चंद्र पांडे चुनाव आयुक्त पद से रिटायर हो गए थे.


माना जा रहा है कि पिछले लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी 7 चरणों में मतदान हो सकता है. 2019 में चुनाव आयोग ने 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में चुनाव कराए थे. जबकि 2014 में 7 अप्रैल 2014 से 12 मई 2014 के मध्य 9 चरणों में चुनाव हुए थे. जबकि नतीजे 16 मई को आए थे. 

2019 में कितने वोटर थे?


2019 के लोकसभा चुनाव में 90 करोड़ वोटर थे. हालांकि, इनमें से 67.11 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया था. इनमें से 46.8 करोड़ पुरुष और 43.2 करोड़ महिला वोटर थीं. 2014 की तुलना में 2019 में 8.4 करोड़ मतदाता बढ़े थे. इनमें से 1.5 करोड़ मतदाता 18 से 19 साल का था. 2014 में 81 करोड़ वोटर थे.