Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) ने केरल में लोकसभा सीट बंटवारे पर जारी संकट का समाधान लगभग ढूंढ लिया है. दोनों दलों के शीर्ष नेताओं ने लोकसभा में तीसरी सीट की आईयूएमएल की मांग पर चर्चा की. माना जा रहा है कि कांग्रेस ने आईयूएमएल को लोकसभा सीट के बदले राज्यसभा सीट की पेशकश की है.


बैठक के बाद कांग्रेस और आईयूएमएल के नेताओं ने संतोष व्यक्त किया.  इस संबंध में केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के सुधाकरन ने मीडिया के सवालों के जवाब में इस बात की पुष्टि की कि बैठक में राज्यसभा सीट के प्रस्ताव पर चर्चा हुई. सुधाकरन ने कहा, "जैसे ही राज्यसभा की सीट खाली होगी तो हम इसे उन्हें दे देंगे."


27 फरवरी को आखिरी फैसला
दोनों दलों ने घोषणा की है कि इस संबंध में अंतिम निर्णय 27 फरवरी को लिया जाएगा. आईयूएमएल पार्टी  सुप्रीमो पनक्कड़ सादिक अली शिहाब थंगल के साथ प्रस्ताव पर चर्चा करने के बाद ही कोई निर्णय लेगी.


बैठक से बाहर आते हुए आईयूएमएल के राष्ट्रीय महासचिव पीके कुन्हालीकुट्टी ने कहा कि बातचीत संतोषजनक रही. इस मामले पर यूडीएफ गठबंधन में शामिल सहयोगियों को दूसरी बैठक बुलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कुन्हालीकुट्टी ने कहा, "बैठक के दौरान लिए गए फैसलों पर थंगल और पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ चर्चा की जाएगी. पार्टी नेतृत्व 27 फरवरी को पनक्कड़ में बैठक करेगा और इसमें अंतिम फैसला किया जाएगा."


बातचीत से संतुष्ट यूडीएफ गठबंधन
बैठक में चर्चा से वी डी सतीसन भी आश्वस्त दिखे. उन्होंने कहा, "हम संतुष्ट हैं. जब मैं हम कहता हूं तो मेरा मतलब यूडीएफ से है. मैं यूडीएफ अध्यक्ष के तौर पर बोल रहा हूं. " उन्होंने कहा कि बातचीत आपसी विश्वास और सम्मान के साथ हुई जो दोनों पक्षों के बीच सालों से चले आ रहे भाईचारे का परिणाम है.


IUML ने मांगी थी लोकसभा की तीसरी सीट
गौरतलब है कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट में आईयूएमएल दूसरा सबसे बड़ा सहयोगी दल है. पार्टी लंबे समय से मलप्पुरम जिले की दो सीटों - पोन्नानी और मलप्पुरम पर चुनाव लड़ रहा है. इस बार आईयूएमएल ने तीसरी सीट के लिए दावा पेश किया, जिसके बाद यूडीएफ मुश्किल में पड़ गया.


यह भी पढ़ें- I.N.D.I.A. गठबंधन में कांग्रेस ने पास किया सपा और AAP का एग्जाम, ममता बनर्जी और महाआघाड़ी का नहीं मिल रहा जवाब