Success Story Of IAS Anupama Anjali: यूपीएससी परीक्षा को क्रैक करना कितना कठिन है ये किसी से छिपा नहीं है. इस पर भी अगर आपकी फैमिली में अधिकतर लोग सिविल सर्वेंट हों तो ये दबाव कहीं न कहीं और बढ़ जाता है. हालांकि इसे प्रेशर के तौर पर लेना है या मोटिवेशन के तौर पर ये कैंडिडेट पर निर्भर करता है. कम से कम अनुपमा ने तो इसे हमेशा प्रेरणास्त्रोत के तौर पर देखा और अपने पापा के पद्चिन्हों पर चलकर यूपीएससी परीक्षा पास की और आईएएस ऑफिसर पद पर सेलेक्ट हुईं.


इंजीनियरिंग के बाद चुना यूपीएससी


अनुपमा ने यूपीएससी की तैयारी के पहले इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की राह चुनी. यहां का सफर आसान नहीं रहा. अपने पहले अटेम्पट में अनुपमा को निराशा हाथ लगी जब वे सेलेक्ट नहीं हुईं. फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दोगुने जोश के साथ तैयारी की.


दूसरे प्रयास में हुईं सफल


अनुपमा ने साल 2017 में दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली. इस साल उन्हें 386 रैंक मिलेली और आईएएस पद एलॉट हुआ. लबासना में ट्रेनिंग के बाद उन्हें आंध्र प्रदेश कैडर दिया गया. बाद में अनुपमा ने साल 2020 के आईएएस ऑफिसर हर्षित कुमार से शादी कर ली. इसके बाद उनका ट्रांसफर हरियाणा कैडर में हो गया. इस समय वे भिवानी में एडीसी पद पर हैं.


परिवार में हैं कई सिविल सर्वेंट


अनुपमा के पिता आईपीएस ऑफिसर पद पर रहे हैं और उन्होंने 37 साल तक गवर्नमेंट को अपनी सेवाएं दीं. अनुपमा के दादा जी भी सिविल सर्वेंट रहे हैं. वे मुख्य तौर पर दिल्ली की हैं और उनकी स्कूलिंग भी यहीं से हुई. अनुपमा को यूपीएससी ज्वॉइन करने की प्रेरणा अपने परिवार के माध्यम से ही मिली.


ऐसे पायी सफलता


वे जब पहले प्रयास में सफल नहीं हुईं तो उन्होंने हार नहीं मानी बल्कि इसे मोटिवेशन के तौर पर लिया. दोगुनी मेहनत की, पापा को आदर्श बनाया और फेलियर को सेट बैक न मानते हुए लर्निंग माना. अपनी कमियों पर काम करते हुए अगले ही अटेम्प्ट में अनुपमा ने एग्जाम क्लियर कर लिया. 


यह भी पढ़ें: आज से शुरू हो सकते हैं CUET UG 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन, नोट करें काम की जानकारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI