Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं और उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस भी उम्मीदवारों को लेकर मंथन कर रही है. पार्टी अब तक उम्मीदवारों की 7 लिस्ट जारी कर चुकी है, जिसमें उसने 195 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. वहीं, आठवीं लिस्ट पर विचार-विमर्श जारी है.


जानकारी के मुताबिक बुधवार (27 मार्च) को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बड़ी बैठक होगी. इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु और गोवा के उम्मीदवारों के नाम पर फाइनल मुहर लगेगी. सूत्रों के मुताबिक बैठक में लगभग 40 सीटों पर चर्चा होगी.


7वीं लिस्ट में 5 उम्मीदवारों को टिकट


कांग्रेस ने 7वीं लिस्ट में 5 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. पार्टी ने छत्तीसगढ़ की चार और तमिलनाडु की एक लोकसभा सीट पर प्रत्याशी को टिकट दिया है. पार्टी आलाकमान ने छत्तीसगढ़ की सुरगुजा (एसटी) से शाशि सिंह,  रायगढ़ (एसटी)  से मेनका सिंह देवी, बिलासपुर से देवेंद्र सिंह यादव, कांकेर (एसटी)  से बिजेश ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि तमिलनाडु की मयिलादुथुराई सीट से एडवोकेट आर सुधा को टिकट दिया है. 


छठी लिस्ट में किसे मिला टिकट
इससे पहले कांग्रेस ने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में राजस्थान और तमिलनाडु के 6 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे. पार्टी ने अजमेर से रामचन्द्र चौधरी, राजसमंद से सुदर्शन रावत, भीलवाड़ा से डॉ. दामोदर गुर्जर और कोटा से प्रह्लाद गुंजल को मैदान में उतारा गया. तमिलनाडु के तिरुनेलवेली से पार्टी ने एडवोकेट सी रॉबर्ट ब्रूस को टिकट दिया.


इलेक्शन कमीशन ने लोकसभा चुनाव की घोषणा कर दी है. पिछली बार की तरह इस बार भी चुनाव सात चरणों में होंगे और सभी सीटों के लिए मतों की गिनती 4 जून को होगी. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल और आखिरी चरण के 1 जून को वोटिंग होगी.


यह भी पढ़ें- TV9 Bharatvarsh Survey: 2024 में वहां कौन जीतेगा? जहां अखिलेश यादव के धुरंधरों ने मारी थी बाजी, सर्वे ने चौंकाया


पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार, जम्मू कश्मीर, लक्षद्वीप, पुद्दुचेरी की कुल 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.