Lok Sabha Elections 2024: भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने मतदाताओं से आम चुनाव में मतदान करने का अवसर न चूकने की अपील करते हुए कहा है कि संवैधानिक लोकतंत्र में यह "सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्य" है. 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग के 'माय वोट माय वॉयस ' मिशन के लिए एक वीडियो मैसेज न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ की ओर से जारी किया गया है. चीफ जस्टिस ने कहा, "हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नागरिक हैं, जो हमारा देश है. 


चीफ जस्टिस ने कहा, "संविधान हमें नागरिक के रूप में कई अधिकार देता है, लेकिन यह यह भी अपेक्षा करता है कि हम सब अपना कर्तव्य निभाए, जो हमें दिया गया है. नागरिकता के सबसे अहम कर्तव्यों में से एक लोकतंत्र में वोट डालना है." सीजेआई ने कहा "मैं आप सभी से अपील करूंगा कि कृपया हमारी महान देश के नागरिक होने के नाते जिम्मेदारी से मतदान करने का यह मौका नहीं चूकें. हमारे देश के लिए हर पांच साल में पांच मिनट देना क्या ये संभव नहीं है ? आइए गर्व के साथ मतदान करें.  मेरा वोट, मेरी आवाज'.  


पहली बार वोट का अनुभव भी किया शेयर


मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने कहा कि सरकार चुनने में नागरिकों की साझा भूमिका होती है और इसीलिए कहा जाता है कि "यह सरकार लोगों की, लोगों के द्वारा और लोगों के लिए सरकार है". उन्होंने पहली बार मतदाता बनने और वोट देने के अनुभव भी लोगों के साथ साझा किया. इसके साथ ही उन्होंने वोटिंग के लिए मतदान केंद्र पर लाइन में लगने के अपने उत्साह को भी याद किया. उन्होंने बताया कि वोट देने के बाद जब उनकी उंगली में इंक लगया गया तो उनके मन में देशभक्ति से भरे हुए होने का महसूस हो रहा था. जब कभी हाथ के किसी हिस्से में निशान लग जाता है तो चाहते हैं कि कितनी जल्दी ये खत्म हो जाए, लेकिन मैं चाह रहा था कि ये निशान कभी भी न जाए. 






'वन सीटीजन वन वोट वन वैल्यू' 


CJI ने कहा, ऐसा महसूस हो रहा था कि नागरिक होने के नाते मैं वोट देने के लिए योग्य हो गया हूं और अपना वोट डाल दिया है. चुनाव के दिन लाइन कितनी भी लंबी क्यों न हो हर एक वोट बराबर है. हमारा संविधान के मुताबिक हर नागरिक के वोट की कीमत बराबर है. 'वन सीटीजन वन वोट वन वैल्यू'.