Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित 40 स्टार प्रचारकों में शामिल हैं. वहीं, पार्टी ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह को स्टार प्रचारकों लिस्ट में जगह नहीं दी है.


बीजेपी की स्टार लिस्ट में पार्टी प्रमुख जे पी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को जगह मिली है. इनके अलावा बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंत्री रेनू देवी, मंगल पांडेय, प्रेम कुमार, नीरज कुमार सिंह, पूर्व सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का नाम भी लिस्ट में शामिल है.


पवन सिंह को आसनसोल से दिया था टिकट
इससे पहले बीजेपी ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाया था. हालांकि, उन्होंने 24 घंटे के भीतर ही टिकट लौटा दिया और चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. इसके बाद खबरें आईं कि वह बिहार की आरा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं और वे दूसरे किसी दल से टिकट लेकर भी मैदान में उतर सकते हैं.


बीजेपी को पसंद नहीं आया पवन सिंह का व्यवहार?
ऐसे में बीजेपी को उनका व्यवहार पसंद नहीं आया और पार्टी ने उनसे किनारा कर लिया. इतना ही नहीं उन्हें स्टार प्रचारकों की लिस्ट से भी बाहर कर दिया. हालांकि, पवन सिंह के करीबियों का कहना है कि वह जब भी चुनाव लड़ेंगे, बीजेपी से ही लड़ेंगे. वह बीजेपी छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे.


फिलहाल बीजेपी ने ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है कि पार्टी उन्हें आरा सीट से टिकट दे सकती है. आरा से बीजेपी के सांसद और केंद्रीय मंत्री आरके सिंह की दावेदारी मजबूत है और पार्टी ने उनके नाम का ऐलान भी कर दिया है.


यह भी पढ़ें- TV9 Bharatvarsh Survey: यूपी की जिन सीटों पर चलता था मुख्तार अंसारी का सिक्का, लोकसभा चुनाव में वहां कौन जीत सकता है? सर्वे का खुलासा