Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार में हाल में हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर रविवार (21 अगस्त) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. पार्टी ने कहा कि नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन अपने राज्य की कानून-व्यवस्था भी नहीं संभाल पा रहे हैं.


पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए नीतीश कुमार की हालिया दिल्ली यात्रा के संदर्भ में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि क्या यह सचमुच पूर्व प्रधानमंत्री के प्रति उनके प्रेम का प्रदर्शन था या फिर वे अपने सहयोगियों को कुछ दिखाना चाहते थे.


'बिहार को संभालिए और देश की चिंता छोड़िए'
बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'आपको क्या हुआ है नीतीश बाबू? कुछ दिन पहले बिहार में एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी गई. फिर, एक पत्रकार की हत्या कर दी गई. आज खबर आयी है कि रेत माफिया ने गया में पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. नीतीश बाबू आप बिहार को संभाल नहीं पा रहे हैं. बिहार को संभालिए और देश की चिंता छोड़िए.'


'बिहार में आतंक का राज है'- रविशंकर प्रसाद
जेडीयू की सहयोगी पार्टी आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) के संदर्भ में बीजेपी नेता ने कहा, 'बिहार में आतंक का राज है. रेत माफिया के कारण लोग डर के साये में जी रहे हैं और अपराधियों को उन प्रभावशाली लोगों का संरक्षण प्राप्त है जिनके साथ मिलकर अपने सरकार बनायी है.'


पटना साहिब से सांसद ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है. नीतीश कुमार को बिहार संभालना चाहिए और देश नहीं. उन्होंने बिहार के सीएम से कहा कि आप कृपया करके बिहार को संभालिए, यहां खौफ का राज है. जिनके साथ आपने सरकार बनाई है, उनके बड़े-बड़े लोगों का आशीर्वाद बालू माफिया और अपराधियों के ऊपर है. 


ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले क्या कहते हैं पोल ऑफ पोल्स, किसकी बन सकती है सरकार, BJP कांग्रेस को कितनी सीटें