Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी  (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में195 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. पहली सूची में 34 कैबिनेट और राज्य मंत्री, लोकसभा अध्यक्ष के नाम हैं. इसके अलावा बीजेपी ने 28 महिला उम्मीदवारों को भी मैदान में उतारने का फैसला किया है. पार्टी ने इस बार कई पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी टिकट दिया है. 



पहली सूची में उत्तर प्रदेश की 51 सीटों, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, झारखंड की 11, छत्तीसगढ़ की सभी 11, दिल्ली की 5, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर की 2-2,  गोवा, त्रिपुरा, अंडमान और दमन दीव की 1-1 सीट पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. 


वाराणसी सीट से चुनाव लड़ेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से  चुनाव लड़ेंगे. वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को लखनऊ से टिकट दिया गया है. गुजरात की गांधीनगर सीट से गृह मंत्री अमित शाह पार्टी के उम्मीदवार होंगे. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक बार फिर अमेठी में चुनाव लड़ेंगी. पार्टी ने लखीमपुरखीरी से एक बार केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी पर भरोसा जताया है.


बीजेपी ने मध्य प्रदेश की गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजस्थान के कोटा से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पोरबंदर से स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और गीता कोडा को सिंहभूम से टिकट दिया है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के पार्टी प्रमुख वीडी शर्मा खजुराहो से चुनाव लड़ेंगे.


इन सीटों पर दिलचस्प होगा मुकाबला

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर  तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस नेता शशि थरूर को टक्कर देंगे. श्रीपद नाइक गोवा पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे. भोजपुरी स्टार पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से टिकट दिया गया है.  यहां से अभिनेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा टीएमसी के सांसद हैं. आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव भी फिर से मैदान में हैं. यादव 2019 में यहां से सपा प्रमुख अखिलेश यादव से चुनाव हार गए थे. हालांकि, 2022 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अखिलेश ने सांसदी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद हुए उप-चुनाव में दिनेश लाल यादव ने अखिलेश के भाई धर्मेंद्र यादव को हराया था.


पूर्व मुख्यंत्रियों को भी मिला टिकट
बीजेपी ने मध्य प्रदेश की विदिशा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव में उतारने का फैसला किया है. इसके अलावा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का नाम भी पार्टी ने खूंटी सीट से टिकट दिया है. त्रिपुरा के पूर्व सीएम  बिप्लब देव भी त्रिपुरा पश्चिम सीट से इलेक्शन लड़ेंगे. वहीं, असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल डिब्रूगढ़ से पार्टी के प्रत्याशी होंगे.


मध्य प्रदेश में भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा की जगह पार्टी ने पूर्व मेयर आलोक शर्मा को टिकट दिया है. वहीं सतना सांसद गणेश सिंह और मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते को भी फिर से टिकट मिला है. पार्टी ने एक बार फिर भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी पर भरोसा जताया है और उन्हें उत्तर पूर्वी दिल्ली से टिकट दिया है.


यह भी पढ़ें- BJP Candidates List 2024: 100 फीसदी रिपीट! यूपी में क्यों नहीं हुआ बदलाव? पहली लिस्ट में बीजेपी ने क्या दिया मैसेज