Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार (2 मार्च) को लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. पार्टी अब उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट तैयार करने में जुट गई है. इसको लेकर बुधवार ( 6 मार्च) को बीजेपी कोर कमेटी की बैठक होगी. बैठक में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार की बची सीटों को लेकर चर्चा होगी.

Continues below advertisement

बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह शामिल हो सकते हैं. माना जा रहा है कि पार्टी ने जिस तरह पहली सूची में दिग्गजों को साइडलाइन किया था, उसी तरह दूसरी लिस्ट में भी कई नेताओं को किनारे लगाया जा सकता है. 

7-8 मार्च को जारी हो सकती है लिस्टजानकारी के मुताबिक इस बैठक में पार्टी दूसरी लिस्ट के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल करेगी. पार्टी 7 या 8 मार्च को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है. इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और राजस्थान समेत कई राज्यों के उम्मीदवारों के नाम शामिल हो सकते हैं.  

Continues below advertisement

बृजभूषण शरण सिंह का कट सकता है टिकटपहली लिस्ट की ही तरह दूसरी लिस्ट में भी पार्टी विवादित चेहरों से दूरी बना सकती है. इनमें कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह का है, जिनपर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगा था. पार्टी से कथित तौर पर नाराज चल रहे मेनका गांधी और वरुण गांधी का भी पत्ता कटने की उम्मीद है. हालांकि, बीजेपी की ओर से इस बारे में कोई संकेत नहीं दिया गया है.

पहली लिस्ट में विवादित नेताओं का टिकट कटाबीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में भी उन सांसदों का टिकट काट दिया था, जो विवादों में थे या विवादित बयान दे रहे थे. इनमें भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी और पश्चिम दिल्ली सीट के सांसद प्रवेश वर्मा जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- Maharashtra Seat Sharing: अमित शाह ने सेट कर दिया सीटों का फॉर्मूला? 50 मिनट की अजित पवार और CM शिंदे संग मीटिंग में क्या हुआ