Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) जल्द ही अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने सोमवार (11 मार्च) को कर्नाटक की 15 सीटों सहित लगभग 150 लोकसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दे दी है. बताया जा रहा है कि पार्टी एक-दो दिन में दूसरी सूची जारी कर सकती है.
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सबसे ज्यादा चर्चा कर्नाटक की सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय करने में हुई. विपक्ष के नेता आर अशोक ने सोमवार (11 मार्च) को स्वीकार किया कि पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ दो दौर से अधिक की चर्चा के बावजूद, भाजपा को 7-8 लोकसभा सीटों पर टिकट तय करने में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.
JDS को सिर्फ दो सीट देने का सुझाव
बैठक में शामिल रहे कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कर्नाटक की सभी 28 सीटों के लिए विस्तार से चर्चा हुई. उन निर्वाचन क्षेत्रों पर भी चर्चा की गई, जिन्हें गठबंधन सहयोगी जेडीएस के लिए छोड़ा जाना है. इसमें कर्नाटक बीजेपी के नेताओं ने केंद्रीय नेताओं को बताया कि जेडीएस को सिर्फ हासन और मांड्या सीट देनी चाहिए.
इन सीटों पर नाम लगभग तय
सूत्रों ने बताया कि हुबली-धारवाड़ के लिए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, बेंगलुरु दक्षिण के लिए तेजस्वी सूर्या, बेंगलुरु सेंट्रल के लिए पीसी मोहन, बेलगावी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार और हावेरी से पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई के नाम को मंजूरी दी गई है. मौजूदा सांसद रमेश जिगाजिनागी की जगह बीजापुर सीट के लिए पूर्व मंत्री गोविंद करजोल का नाम सामने आया है. जिगाजिनागी के अस्वस्थ होने की खबर है.
इन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार बदलने की तैयारी!
दूसरी तरफ दक्षिण कन्नड़ के लिए राज्य के नेताओं ने मौजूदा सांसद नलिन कुमार कतील की जगह कैप्टन ब्रिजेश चौटा का नाम सुझाया है, लेकिन कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. इसी तरह उत्तर-कन्नड़ सीट के लिए राज्य के नेताओं ने मौजूदा सांसद अनंतकुमार हेगड़े को बदलने का सुझाव दिया है. दक्षिण कन्नड़, उडुपी-चिकमगलूर, बीदर, उत्तर कन्नड़ और मैसूर-कोडगु सहित कुछ लोकसभा क्षेत्रों में मौजूदा सांसदों को सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में स्टेट यूनिट ने इन सीटों पर नए उम्मीदवारों को मौका देने का सुझाव दिया है.
इन सीटों पर नाम तय करने में सबसे ज्यादा चुनौती
केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे को उडुपी-चिकमगलूर सीट से बेंगलुरु नॉर्थ शिफ्ट करने पर चर्चा हुई. मैसूरु से प्रताप सिम्हा की जगह यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार को मैदान में उतारने का सुझाव दिया गया. चिक्कोडी सीट के लिए सांसद अन्ना साहेब जोले की जगह रमेश कट्टी को उम्मीदवार बनाने का सुझाव दिया गया. प्रदेश इकाई के सुझाव के बाद भी मौजूदा लोकसभा सदस्यों को बदलने के लिए भाजपा को जिन तीन लोकसभा सीटों पर सबसे ज्यादा विरोध का सामना करना पड़ रहा है उसमें बीदर, उडुपी-चिकमंगलूर और उत्तर कन्नड़ शामिल है. दूसरी ओर हावेरी और तुमकुर जैसी सीट पर कड़ी प्रतिस्पर्धा बनी हुई है.
80 प्रतिशत सीट पर नाम तय होने का दावा
टिकटों को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी की बैठक में भाग लेने के लिए नई दिल्ली रवाना होने से पहले आर अशोक ने कहा कि लगभग 80 प्रतिशत सीटों को अंतिम रूप देने पर चर्चा लगभग पूरी हो चुकी है और शीर्ष नेतृत्व की मंजूरी का इंतजार है. सात से आठ सीटों पर अभी पार्टी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है.
ये भी पढ़ें