Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 94 सीटों पर चुनाव होना है. इस फेज में 1352 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस चरण में साउथ गोवा से बीजेपी कैंडिडेट पल्लवी श्रीनिवास सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उनकी कुल संपत्ति 1361 करोड़ रुपए है. गुना से बीजेपी उम्मीदवार दूसरे सबसे अमीर कैंडिडेट हैं और उनकी कुल संपत्ति 424 करोड़ है. 


एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे फेज के 1352 कैंडिडेट में से 244 कैंडिडेट यानी 18 फीसदी ऐसे है, जिन पर आपराधिक केस दर्ज है. 29 फीसदी यानी 392 उम्मीदवार ऐसे हैं, जो करोड़पति हैं उनकी औसत संपत्ति 5 करोड़ 66 लाख रुपए है. इस फेज में जदयू के 3, शिवसेना यूबीटी के 5, आरजेडी के 3, शिवसेना के 2, एनसीपी के 3, बीजेपी के 82, कांग्रेस के 68 सपा के 10 और टीएमसी के 6 उम्मीदवार करोड़पति है. 


टॉप 5 अमीर कैंडिडेट


अमीर उम्मीदवारों में साउथ गोवा से बीजेपी कैंडिडेट पल्लवी श्रीनिवास सबसे अमीर कैंडिडेट हैं. उनकी कुल संपत्ति 1351 करोड़ है. दूसरे नंबर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया हैं, जो 424 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र के कोल्हापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार छत्रपति साहु शाहाजी हैं, जो 342 करोड़ की पॉपर्टी के मालिक हैं. डॉ. प्रभा मल्लिकार्जुन कांग्रेस के टिकट पर कर्नाटक के दावनगिरी लोकसभा सीट से कैंडिडेट हैं, जो अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. पांचवें नंबर पर अमीर कैंडिडेट्स में महाराष्ट्र के सतारा लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट उदयनराज भोंसले हैं जो 223 करोड़ के मालिक हैं.  


जानें किस उम्मीदवार की संपत्ति महज 100 रुपए


बीजेपी के 82 उम्मीदवारों में से 77 कैंडिडेट यानी 94 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. तीसरे चरण में इनकी औसत संपत्ति 5 करोड़ 66 लाख रुपए है. एनसीपी की ओर से शरदचंद्र शर्मा सबसे अमीर कैंडिडेट हैं, जो 89 करोड़ 68 लाख की संपत्ति के मालिक हैं. वहीं, एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे चरण में 5 कैंडिडेट ऐसे हैं, जिनकी कुल संपत्ति जीरो है. महाराष्ट्र के कोल्हापुर लोकसभा सीट से निर्दलीय कैंडिडेट ने अपनी संपत्ति 100 रुपए बताई है. गुजरात के बदोली से बीएसपी कैंडिडेट जिन्होंने अपनी संपत्ति 2 हजार रुपए बताई है.   


यह  भी पढ़े: सुप्रिया सुले, नारायण राणे, प्रणीति शिंदे... तीसरे चरण में महाराष्ट्र में 11 सीटों पर कहां किससे मुकाबला? जानिए