दुनिया भर में आए दिन कहीं न कहीं सड़क हादसे होते रहते हैं. इन हादसों में कई लोगों की मौत हो जाती है, इसका कारण समय पर उचित इलाज नहीं मिलना भी होता है. इसीलिए सड़क हादसे में घायल हुए लोगों के लिए कुछ राज्यों में एक योजना शुरू की गई है. इस योजना का नाम 'फरिश्ते योजना' है.  यह योजना खासकर उन लोगों के लिए है, जो लोग सड़क हादसे का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में उन लोगों का नजदीक के किसी भी अस्पताल में मुफ्त में उपचार किया जाएगा. चाहे वह सरकारी अस्पताल हो या प्राइवेट...


मिलेगी सम्मान राशि


फिलहाल इस योजना को दिल्ली और पंजाब की आम आदमी पार्टी ने शुरू किया है. योजना का उद्देश्य उन घायलों का तत्काल इलाज करवाना है, जो सड़क दुर्घटना के शिकार हुए हैं. जानकारी के मुताबिक जो व्यक्ति घायल को अस्पताल तक पहुंचाएगा, उसे पंजाब सरकार की तरफ से प्रकाशित पत्र के साथ ₹2000 की सम्मान राशि दी जाएगी. साथ ही उससे बिना उसकी अनुमति के कोई सवाल जवाब नहीं किया जाएगा. 


घायलों का इलाज


दुर्घटना के 48 घंटे के बाद भी घायलों का इलाज फ्री में किया जाएगा. यह योजना बिना किसी भेदभाव के पंजाब और दिल्ली में रह रहे हर व्यक्ति के लिए समान रूप से लागू की गई है. बता दें कि इस योजना के तहत घायल बिना पैसा खर्च किए पूरा इलाज अस्पताल में करवा सकता है. यह योजना लोगों को आर्थिक रूप से भी मदद करती है.


योजना के लिए पंजीकरण


पंजाब सरकार ने निजी अस्पतालों से आग्रह कर फरिश्ते योजना के लिए पंजीकरण करने को कहा है. फिलहाल पंजाब में 384 अस्पतालों ने फरिश्ते योजना के लिए पंजीकरण कराया है, जिनमें 146 सार्वजनिक अस्पताल हैं और 238 निजी अस्पताल शामिल हैं. 


एंबुलेंस की व्यवस्था


इसके अलावा सरकार एक ऐसी प्रणाली स्थापित कर रही है, जिसके तहत सभी एंबुलेंस को एक साथ जोड़ा जाएगा, जिससे घायल मरीज 15 से 20 मिनट में अस्पताल तक पहुंच सके. ध्यान रहे यह योजना केवल सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों पर लागू होती है. इस योजना की मदद से घायलों का समय पर इलाज होगा.


यह भी पढ़ें- PF Account: इस एक ऐप से पीएफ खाते की हर जानकारी ले सकते हैं आप, पैसा निकालने की भी मिलती है सुविधा