नई दिल्ली: यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी 11 अप्रैल को रायबरेली और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 10 अप्रैल को अमेठी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी 11 अप्रैल को अपनी परंपरागत सीट रायबरेली में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन दाखिल करेंगी. दूसरी तरफ, कांग्रेस राहुल गांधी 10 अप्रैल को अमेठी में नामांकन दाखिल करेंगे.


दोनों के नामांकन दाखिल करने के मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के मौजूद रहने की संभावना है. राहुल गांधी इस बार अमेठी के साथ केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ा रहे हैं. उन्होंने गुरुवार को वायनाड से नामांकन दाखिल किया था.


गौरतलब है कि रायबरेली और अमेठी दोनों लोकसभा सीटों पर पांचवें चरण में छह मई को मतदान है. अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को टिकट दिया है.


गरीबी पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' है 'NYAY योजना', मिडिल क्लास पर नहीं पड़ेगा बोझ- राहुल गांधी


यह भी देखें