नई दिल्ली: इस बार पंश्चिम बंगाल में आसनसोल लोकसभा सीट काफी चर्चा में हैं. यहां से बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो को इस बार मशहूर अभिनेत्री मुनमुन सेन इस सीट पर टक्कर देंगी. मुनमुन सेन ने साल 2014 में तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन किया था. 2014 के लोकसभा चुनाव में मुनमुन सेन ने बांकुरा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता था. यहां उन्होंने मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के नौ बार के सांसद बसुदेब अचारिया को हराया था.


व्यक्तिगत जीवन


मुनमुन सेन भारतीय सिनेमा की अभिनेत्री हैं. वह सुचित्रा सेन की बेटी हैं. 28 मार्च 1958 में पैदा हुई मुनमुन सेन ने अपनी शिक्षा कलकत्ता में पूरी की. वह बचपन से ही कला में बहुत रूचि रखती थी. वह समाजिक कार्यों में भी सक्रिय रही यही कारण रही कि उन्होंने शादी से पहले एक बच्चा गोद लिया था.


शादी के बाद मुनमुन फिल्मों में आईं और उन्होंने 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उन्होंने फिल्म अंदर-बाहर से 1094 में अपने करियकर की शुरुआत की. फिल्मों में अपेक्षित सफलता नहीं मिलने पर वह टीवी इंडस्ट्री में आ गईं. उन्होंने कई टीवी सीरियल में भी काम किया है. मुनमुन सेन को पेंटिंग बनना और पुरानी चीजों को इकट्ठा करना भी पसंद है. मुनमुन सेन की बेटी रिया सेन और रीमा सेन भी फिल्मों में काम करती है.


साल 2014 में किया कम्युनिस्टों का किला ध्वस्त


2014 के चुनाव में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की मुनमुन सेन ने कम्युनिस्टों का किला ध्वस्त कर दिया और यह सीट यानी बांकुरा की सीट उनसे छीन ली. 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां 82.23 फीसदी वोटिंग हुई थी वहीं 2009 के चुनाव में 77.64 फीसदी. 2014 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस को 39.1 फीसदी, सीपीएम को 31.4 फीसदी, बीजेपी को 20.32 फीसदी और कांग्रेस को 1.78 फीसदी वोट मिले थे. बीजेपी ने बड़ा सुधार किया था और 2009 की अपेक्षा पार्टी के वोट प्रतिशत में तकरीबन 16 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी.


यह भी देखें