शिमला: हिमाचल प्रदेश के लाहुल और स्पीति जिला में तिब्बत सीमा से सटा हिक्किम गांव करीब पंद्रह हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है. चारों तरफ पहाड़ियों से घिरे इस गांव में विश्व का दूसरा सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है. लोकसभा चुनाव में यहां के लोगों की मांग है कि आसानी से लोग मतदान कर सकें इसके लिए सड़क, बिजली, पानी और संचार की सेवा बहाल हो. सर्दी में हुई भयानक बर्फबारी के कारण यहां की सड़कें खराब हो गई हैं और पानी की सुविधा बाधित है.
यहां के लोगों की जिंदगी मूल सुविधाओं के अभाव में काफी परेशानी में गुजरती है. सर्दियों में बर्फबारी के कारण प्रभावित हुआ यहां का जन-जीवन अब तक पटरी पर नहीं लौटा है. इस इलाके के दुर्गम गांव को जोड़ने वाले रास्तों की हालत खराब है. गांव में लोगों का पहुंचना परेशानियों भरा है. सरकारी लोगों को भी खराब सड़क और संचार सुविधा के अभाव में मुश्किलें हो रही हैं. गांव की जलापूर्ति सर्दी के मौसम में पाइपों में बर्फ जमने के बाद अब तक बहाल नहीं हुई है.
हालांकि, गांव में जिस हाई स्कूल को मतदान केंद्र बनाया गया है वहां पढाई के लिए बच्चे नियमित आते हैं. यहां तैनात शिक्षक स्थानीय लोगो से बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील कर रहे हैं.
बता दें कि हिक्किम गांव का यह मतदान केंद्र (ऊंचाई 14567 फीट) अब तक विश्व का सब से ऊंचा था, लेकिन हिमाचल विधान सभा चुनाव के बाद इसी क्षेत्र के टाशिगंग में एक मतदान केंद्र स्थापित किया गया है. अब यह केंद्र संसार का सबसे ऊंचा हो गया है जिसकी ऊंचाई 15256 फ़ीट है.
गांव में चुनाव के लिए तैनात बीएलओ मोहन सिंह ने बताया विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र में से एक हिक्किम गांव में करीब पौने दो सौ वोटर हैं. गांव के लोगों का कहना है कि यहां के रोड की हालत खराब है. पानी की समस्या है. इन लोगों का कहना है कि सरकारी स्तर पर सभी व्यवस्थाएं सामान्य हो तभी लोग मतदान कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें- यूपी में मोदी ने जनता को गिनाए गठबंधन के पंजे के 5 खतरे, माया-अखिलेश और राहुल गांधी पर जमकर बरसे गोवा के मुख्यमंत्री का विवादित बयान, कहा- पाकिस्तान की प्रशंसा करनी है तो वहीं चले जाएं पीएम मोदी ने जब लगाया वंदे मातरम का नारा, मंच पर बैठे रहे नीतीश, जेडीयू बोली- ये किसी पर थोपा नहीं जाना चाहिए राहुल के गढ़ अमेठी में आज स्मृति के लिए रोड शो करेंगे अमित शाह, प्रियंका भी भाई के लिए मांगेंगी वोट दिल्ली: चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को भेजा नोटिस, हंसराज हंस पर टिप्पणी को लेकर मांगा जवाब मां पूनम सिन्हा के लिए लखनऊ की सड़कों पर वोट मांगती नजर आईं अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा देखें वीडियो-