लखनऊ: सियासत में सब कुछ स्क्रिप्ट के हिसाब से नहीं चलती, बल्कि कभी-कभी ऐसे भी मौके आते हैं जब दुश्मन दोस्त बनते हैं तो उनके लिए अपनी वफादारी भी दिखानी पड़ती है. कल कुछ ऐसा ही नजारा लखनऊ के मोंटेसरी इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र पर देखने को मिला. जब बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की चीफ मायावती वोट करने पहुंचीं.
दरअसल, समाजवादी पार्टी की घोर विरोधी रही मायावती इस बार इस पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं और गठबंधन के तय फॉर्मूले के तहत लखनऊ की सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई है, जबकि मायावती का वोट इस लोकसभा सीट में पड़ता है. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि इस बार मायावती ने हाथी की गैर मौजूदगी में साईकिल पर बटन दबाया होगा.
याद रहे कि इस लोकसभा चुनाव में मायावती ने मुलायम सिंह के लिए भी वोट मांगे हैं और चुनावी रैली के दौरान मंच साझा किया है.
लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से इस बार एसपी की तरफ से पूनम सिन्हा मैदान में हैं. बीजेपी की तरफ से यहां गृहमंत्री राजनाथ सिंह चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं, कांग्रेस की तरफ से यहां से आचार्य प्रमोद कृष्णम मैदान में हैं.
देश में लोकतंत्र के महापर्व में कल पाचवें चरण का मतदान हुआ. इसमें सात राज्यों की 51 सीटों पर 8.75 करोड़ मतदाता मतदान हुआ. पांचवें चरण में कुल 674 कैंडिडेट 51 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
इस चरण के चुनाव के बाद अब दो और चरण का चुनाव बच जाएगा. ये चुनाव 12 और 19 मई को होंगे. इस दौरान 59-59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. मतों की गिनती 23 मई को होगी और इसी दिन पता चलेगा कि देश में किस पार्टी की सरकार बनेगी.
यह भी पढ़ें-
कपिल सिब्बल का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस को नहीं मिलेगा बहुमत, बीजेपी को 160 से अधिक सीटें नहीं
सुबह सात बजे से ही शुरू होगी वोटिंग, रमजान में सुबह 5 बजे की मांग
मेरा प्रधानमंत्री पद का कोई एजेंडा नहीं है, नरेंद्र मोदी दोबारा पीएम बनेंगे- गडकरी
मोदी सरकार को झटका, इनकम टैक्स ई-फाइलिंग भरने वालों की तादाद 6.6 लाख घटी