नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव के लिए अबतक चार चरणों का मतदान संपन्न हो गया है. आज पांचवें चरण के लिए 7 राज्यों के 51 संसदीय क्षेत्रों में वोटिंग जारी है. इस चरण में कई बड़े नेताओं के भाग्य का फैसला होना है. गांधी परिवार से लेकर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह तक की प्रतिष्ठा इस चरण में दांव पर लगी हुई है. ऐसे में आइए जानते हैं इस चरण में कौन-कौन से वीआईपी उम्मीदवार हैं.

अमेठी लोकसभा सीट

उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर आज मतदान है. यह सीट कांग्रेस पार्टी का गढ़ माना जाता है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का यहां बीजेपी नेता और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मुकाबला है. पिछली बार राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को हरा दिया था, लेकिन हार का अंतर ज्यादा नहीं था इसलिए एकबार फिर इस सीट पर कड़ी टक्कर होने की संभावना है.

रायबरेली लोकसभा सीट

यूपी की ही दूसरी सीट जिसे कांग्रेस पार्टी की परंपरागत सीट भी मानी जाती है. उस सीट पर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी एक बार चुनावी मैदान में हैं. वह इस सीट से चार बार सांसद रह चुकी हैं. यहां से इस बार उनके खिलाफ बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह मैदान में हैं.

लखनऊ लोकसभा सीट

यूपी में एक और हाई प्रोफाइल सीट लखनऊ लोकसभा सीट है. इस सीट पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय गृह मंत्री बीजेपी राजनाथ सिंह का मुकाबला कांग्रेस के आचार्य प्रमोद कृष्णम और एसपी-बीएसपी की उम्मीदवार पूनम सिन्हा से है.

मधुबनी लोकसभा सीट

इस चरण में बिहार के कई दिग्गजों के भाग्य का भी फैसला हो होगा. मधुबनी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. महागठबंधन से वीआईपी के बद्री कुमार का मुकाबला बीजेपी के अशोक यादव से है. वहीं पूर्व कांग्रेस नेता शकील अहमद भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं.

हाजीपुर लोकसभा सीट

हाजीपुर से लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस का मुकाबला आरजेडी के शिव चंदर राम से है.

सारण लोकसभा सीट

बिहार के सारण में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी का मुकाबला आरजेडी के चंद्रिका राय से है. यह सीट भी इस बार हाई प्रोफाइल सीट है.

हजारीबाग लोकसभा सीट

झारखंड के हजारीबाग सीट से बीजेपी के नेता और केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा का मुकाबलबा कांग्रेस नेता गोपाल साहू से है.

बीकानेर लोकसभा सीट

वहीं राजस्थान के बीकानेर से बीजेपी नेता और केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के सामने कांग्रेस नेता मदनगोपाल मेघवाल हैं तो जयपुर ग्रामीण से केन्द्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को कांग्रेस की कृष्णा पूनिया टक्कर दे रही हैं.

यह भी देखें