चेन्नई: तमिलनाडु में कांग्रेस-डीएमके साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी. इसकी आधिकारिक घोषणा डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने की. स्टालिन ने कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में कहा कि कांग्रेस तमिलनाडु की 9 और पुडुचेरी की एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. पुडुचेरी में कांग्रेस सत्ता में है और यहां लोकसभा की एक सीट है. वहीं तमिलनाडु में कुल 39 सीटें हैं.

इससे पहले डीएमके नेता कनिमोझी और केएस अलागिरी ने मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अलग-अलग मुलाकात की थी. जिसके बाद आज गठबंधन की आधिकारिक घोषणा की गई है.

डीएमके अध्यक्ष स्टालिन कई मौकों पर विपक्षी दलों के गठबंधन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रधानमंत्री उम्मीदवारी की मांग कर चुके हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में डीएमके और कांग्रेस दोनों एक भी सीट नहीं जीत सकी थी.

सूबे में लोकसभा की 39 सीटें है. एआईएडीएमके ने 37 और एनडीए ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी. एआईएडीएमके ने इस बार बीजेपी, पीएमके और अन्य छोटे दलों से गटबंधन किया है.

अगले लोकसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ एआईएडीएमके ने बीजेपी और पीएमके के साथ गठबंधन किया है. पीएमके सात और बीजेपी पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

तमिलनाडु: लोकसभा चुनाव के लिए AIADMK ने BJP के साथ किया गठबंधन, 5 सीटों पर लड़ेगी चुनाव