नई दिल्ली: कांग्रेस ने बीजेपी के संकल्प पत्र पर करारा हमला किया है. कांग्रेस ने कहा है कि ये बीजेपी का संकल्प पत्र नहीं बल्कि झांसा पत्र है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि बीजेपी के इस घोषणापत्र में केवल मोदी और उनका अहंकार है. इसमें जनता के लिए कुछ नहीं है. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किसानों और छोटे दुकानदारों को पेंशन देने सहित कई वादे किए हैं.
कांग्रेस के कवर पेज पर जनता की, बीजेपी के कवर पर सिर्फ मोदी की तस्वीर- कांग्रेस
अहमद पटेल ने कहा, ‘’बीजेपी के घोषणापत्र और कांग्रेस के घोषणापत्र में क्या अंतर है, ये बात इसके कवर पेज से समझ आ जाती है. कांग्रेस के कवर पर लोगों का समूह है, जबकि बीजेपी के कवर पेज पर केवल एक आदमी की तस्वीर है.’’
संकल्प पत्र पर बोले मोदी- '2022 तक सपनों का भारत बनाएंगे, हमने तय किए 75 लक्ष्य'
वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी को आज घोषणापत्र नहीं बल्कि अपना माफीनामा जारी करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि काम के नाम पर मोदी नाम के विद्यार्थी की कॉपी कोरी पड़ी है. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में रोजगार और नोटबंदी का नाम ही नहीं लिया.
कांग्रेस ने ट्वीट करके ली अमित शाह के बयान पर चुटकी
इससे पहले कांग्रेस ने ट्वीट कर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर निशाना साधा. कांग्रेस ने लिखा, ‘’चलिए हम आपको वो याद दिलाते हैं, जिसे आप भूल गए, लेकिन देश की जनता को याद है. ₹15 लाख, 2 करोड़ रोजगार, किसानों की दुगुनी आय, महिला सुरक्षा. इन मुद्दों पर आप बुरी तरह विफल हुए हो और जनता आपको माफ़ नहीं करेगी. इसलिए अब जनता की बारी है. सरकार तुम्हारी जानी है.’’