भोपालः लोकसभा चुनाव 2019 में मध्य प्रदेश के भोपाल सीट पर राजनीति गरमा गई है. भोपाल सीट से उमा भारती के लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विफर गए. मीडिया ने जब भोपाल सीट से उमा भारती को लेकर सवाल पूछे तो गुस्से में उन्होंने कहा कि वह यहां नामांकन में आए हुए हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं.

दरअसल, शिवराज सिंह दमोह में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल का नामांकन दाखिल कराने पहुंचे थे. तभी मीडिया ने उनसे भोपाल सीट से चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा. उन्होंने कहा, ''ये पार्टी तय करेगी कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा. मैं यहां नामांकन दाखिल करवाने आया हूं ना कि प्रेस कांफ्रेंस.''

भोपाल सीट बीजेपी का गढ़ माना जाता है. यहां से कांग्रेस की ओर से दिग्विजय सिंह चुनावी मैदान में हैं. हालांकि, बीजेपी ने इस बात की घोषणा नहीं की है कि कौन यहां से चुनाव लड़ेगा. वर्तमान सांसद सुमित्रा महाजन ने पत्र लिखकर साफ कर दिया है कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगी.

गौरतलब है कि पिछले महीने वर्तमान लोकसभा में झांसी का प्रतिनिधित्व करने वाली भारती ने आम चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें उपाध्यक्ष पर नियुक्त किया था. उमा ने कहा था कि वह मई से 18 महीने की तीर्थयात्रा पर जाना चाहती हैं. हालांकि उमा ने यह भी कहा था कि वह 2024 का चुनाव लड़ेंगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी "शानदार बहुमत" हासिल करेगी.

वहीं, इस साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने यह कहते हुए भोपाल सीट पर अपने दावेदारी जताई थी कि अगर पार्टी मौका देगी तो वो दिग्विजय सिंह को हराने मैदान में उतरेंगी. साध्वी अपने बयानों में दिग्विजय सिंह को देशद्रोही तक कह चुकी हैं. अभी तक भोपाल सीट बीजेपी के लिए सुरक्षित माना जाता है. पार्टी पिछले 30 सालों से यहां चुनाव नहीं हारी है.

लोकसभा चुनाव: भोपाल से दिग्विजय के खिलाफ उमा भारती या साध्वी प्रभा को टिकट दे सकती है BJP

जनता को साक्षी महाराज की धमकी ! देखिए फुल एपिसोड