नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 13 अप्रैल (शनिवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. सफलता मिलेगी. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.

आज है जन्मदिन तो कैसा होगा साल ?

- आने वाले 12 महीने अच्छे हैं - जमकर मेहनत करें - जुलाई 2018 से रुके हुए काम पूरे होंगे

-अप्रैल, मई, अगस्त, नवंबर, फरवरी और अप्रैल 2020 का समय अच्छा है -यात्रा हो सकती है -भावुक होकर किए गए काम से नुकसान होगा राशिफल, 13 अप्रैल शनिवार: मीन राशि वालों को मिलेगी सफलता, जानें अपनी किस्मत - मां से सलाह मशविरा जरूर लें - झूठी गवाही से नुकसान होगा - बुजुर्गों का आशीर्वाद लें यह भी पढ़ें- जालियांवाला बाग की 100वीं बरसी: आज शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे राहुल, स्वर्ण मंदिर में माथा भी टेका अमित शाह बोले- BJP विधायक भीमा की हत्या में आ रही राजनीतिक षडयंत्र की बू, CBI जांच हो देखें वीडियो-