चंडीगढ़: पंजाब में लोकसभा चुनावों में मतदान से पूर्व कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (आप) को उस समय झटका दे दिया जब इस पार्टी के विधायक अमरजीत सिंह संदोहा मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हो गए. रूपनगर विधानसभा से विधायक संदोहा, ऐसे दूसरे विधायक हैं जिन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

संदोहा ने कहा, ''उनका आप से मोहभंग हो गया है क्योंकि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का पंजाब को लेकर मनमाना दृष्टिकोण है और उन्होंने कांग्रेस की विकासवादी और समग्रता वाली राजनीति के कारण उसमें सम्मिलित होने का निर्णय किया है.'' इससे पहले मानसा से विधायक नज़र सिंह मानशाहिया ने 29 अप्रैल को आप पार्टी त्यागकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली थी.

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने संदोहा का पार्टी में स्वागत करते हुये कहा कि इससे कांग्रेस के दृष्टिकोण की ही पुष्टि होती है. उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस राज्य की सभी 13 लोकसभा सीटों पर विजयी होगी. पंजाब में 19 मई को वोट डाले जायेंगे.

J&K: महबूबा मुफ्ती की अपील- रमजान के दौरान सीजफायर का एलान करे सरकार

यह भी देखें