नई दिल्ली: महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस और महात्मा गांधी का नाम गुजरात में पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. कहा जा रहा है कि हार्दिक पटेल जामनगर से चुनाव लड़ सकते हैं. हार्दिक ने साल 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव इसलिए नहीं लड़ा था क्योंकि तब उनकी चुनाव लड़ने की उम्र नहीं थी.
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीती थी 77 सीटें
गुजरात में 26 लोकसभा सीट हैं, जिन पर साल 2014 में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया था. हालांकि साल 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने बीजेपी को टक्कर दी थी. क्योंकि पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को पूरा समर्थन दिया था. बीजेपी को बहुमत तो मिला लेकिन पिछली बार की 115 सीटों की तुलना में उसे 99 सीट ही मिली. और कांग्रेस की सीटें 61 से बढ़कर 77 हो गईं. हालांकि विधानसभा चुनाव के बाद से अब तक कांग्रेस के 5 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इनमें से तीन तो पिछले चार दिनों में शामिल हुए है.
कांग्रेस में शामिल हुए हार्दिक पटेल, कहा- राहुल गांधी ईमानदार हैं
चुनाव के बाद कांग्रेस के 5 विधायक बीजेपी में शामिल हुए
- जामनगर ग्रामीण से कांग्रेस विधायक वल्लभ धारविया बीजेपी में आए. वल्लभ धारविया साथवारा समाज से आते हैं, जिसके करीब डेढ़ लाख वोटर जामनगर लोकसभा सीट पर हैं.
- ध्रांगधरा से पुरूषोत्तम सबारिया और माणवदर से जवाहर चावड़ा भी पिछले हफ्ते कांग्रेस से बीजेपी में आए. सबारिया कोली समाज से आते हैं, जिसके गुजरात में 24% वोटर हैं, जबकि जवाहर चावड़ा अहीर समाज से आते हैं.
- इससे पहले फरवरी में उंझा की विधायक आशा पटेल भी बीजेपी में शामिल हो गई थीं, वो पाटीदार समाज की नेता हैं.
- पिछले साल जुलाई में जसदण के कांग्रेसी विधायक कुंवरजी बावलिया भी बीजेपी में शामिल हुए थे, वो भी कोली समाज से हैं.
कांग्रेस जानती है कि गुजरात में उसके पास ना तो जनाधार है और ना ही नेता. इसलिए हार्दिक पटेल की लोकप्रियता वाली सीढ़ी को बैसाखी बनाकर बस कुछ सीटें जीतना चाहती है. गुजरात की 9 से 11 लोकसभा सीटों पर पटेलों का प्रभाव है. वैसे तो गुजरात में पटेल 15% हैं, लेकिन पटेलों में भी दो समुदाय कडवा और लेउवा हैं. हार्दिक पटेल कडवा पटेल समुदाय से आते हैं और इस समुदाय का 4 से 5 लोकसभा सीटों पर प्रभाव है. विधानसभा चुनावों में हार्दिक पटेल कहते थे कि वो किंग नहीं किंगमेकर बनना चाहते हैं. लेकिन उन्हें ये बात जल्द समझ में आ गई कि चुनाव जीते बगैर किंग मेकर नहीं बना जा सकता.
प्रियंका गांधी का पहला भाषण देखें